Home Asian Games Asian Games 2023: फाइनल में हारी लवलीना, रजत से करना पड़ा संतोष

Asian Games 2023: फाइनल में हारी लवलीना, रजत से करना पड़ा संतोष

0
Asian Games 2023 lovlina borgohain loses in the final match of the Women's 75 Kg weight category to settle for the Silver medal

बीजिंग। Asian Games 2023 में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन के रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा है। फाइनल मुकाबले में वह चीन की ली से हार गई। शुरुआती राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी। हालांकि, बाकी दोनों राउंड में चीनी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और मुकाबला आसानी से अपने नाम किया।

भारत के खाते में आए दो और ब्रॉन्ज

इससे पहले Asian Games 2023 में भारत के लिए एक कांस्य पदक बॉक्सिंग से भी आया जहां 54-57 किलो भारवर्ग में परवीन हुड्डा ने मेडल कब्जाया। हालांकि सेमीफाइनल में परवीन को चीनी मुक्केबाज से हार का सामना करना पड़ा। वहीं स्कवैश में अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने मिक्स डबल मुकाबले में बॉन्ज मेडल जीता। सेमीफाइनल मुकाबले में हालांकि भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया।

Asian Games 2023: 11वें दिन आज एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा और लवलीना बोरगोहेन, ये है भारत का शेड्यूल

आज सुबह तीरंदाजी से आया था 16वां गोल्ड

Asian Games 2023 में आज भारत का 16वां गोल्ड तीरंदाजों की जोड़ी ने दिलवाया। तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्स टीम के फाइनल में भारत ने कोरिया की जोड़ी को एक अंक की बढ़त से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 159-158 के अंतर से अपने नाम किया। फाइनल में ज्योति सुरेखा और ओजस देवतोले पहले 6 शॉट के बाद 60-59 से बढ़त बनाए हुए थे। 10 शॉट तक भारत की एक अंकों की बढ़त बनी हुई थी लेकिन ओजस एक शॉट 10 अंकों पर नहीं लगा सके और अब 119-119 अंकों की बराबरी पर आ गए थे। आखिरी एंड में कोरिया की जोड़ी एक अंक से चूक गए और उसके बाद भारत ने सटीक निशाना साधते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।

Asian Games 2023: तीरंदाजों ने दिलवाया भारत को 16वां गोल्ड, बैडमिंटन में सिंधु और प्रणय क्वार्टर फाइनल में

बैडमिंटन में पीवी सिंधु और प्रणय क्वार्टर फाइनल में

बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 के महिला एकल मुकाबले में पीवी सिंधु ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। Asian Games 2023 के मुकाबले में शुरू से ही पीवी सिंधु अपनी विरोधी खिलाड़ी इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी पर हावी रही। सिंधु ने पहला गेम 21-16 से जीता तो दूसरे गेम में वरदानी को 21-12 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पुरुष एकल के मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय भी अच्छी फार्म में नजर आए और । प्रणय ने अपने विरोधी कजाकिस्तान के खिलाड़ी को पहले गेम में 21-12 से और दूसरे गेम में 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

Asian Games 2023: अन्नू रानी ने जीता गोल्ड, भारत को 15वां स्वर्ण पदक

सुबह ब्रॉन्ज मेडल से हुई भारत के पदकों की शुरूआत

Asian Games 2023 के 11वें दिन का पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू ने दिलाया। इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल जिताया। 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 70वां पदक है। कबड्डी के मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम का धमाल जारी है। आज सुबह हुए दूसरे पूल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 63-26 के बड़े अंतर से हराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version