Home Asian Games Asian Games 2023: तीरंदाजों ने दिलवाया भारत को 16वां गोल्ड, बैडमिंटन में...

Asian Games 2023: तीरंदाजों ने दिलवाया भारत को 16वां गोल्ड, बैडमिंटन में सिंधु और प्रणय क्वार्टर फाइनल में

0
Asian Games 2023 16th gold for india, duo of ojas and jyoti clinched India's first gold in archery, defeating Korea by 159-158

बीजिंग। Asian Games 2023 में आज भारत का 16वां गोल्ड तीरंदाजों की जोड़ी ने दिलवाया। तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्स टीम के फाइनल में भारत ने कोरिया की जोड़ी को एक अंक की बढ़त से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 159-158 के अंतर से अपने नाम किया। फाइनल में ज्योति सुरेखा और ओजस देवतोले पहले 6 शॉट के बाद 60-59 से बढ़त बनाए हुए थे। 10 शॉट तक भारत की एक अंकों की बढ़त बनी हुई थी लेकिन ओजस एक शॉट 10 अंकों पर नहीं लगा सके और अब 119-119 अंकों की बराबरी पर आ गए थे। आखिरी एंड में कोरिया की जोड़ी एक अंक से चूक गए और उसके बाद भारत ने सटीक निशाना साधते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।

सेमीफाइनल में भी किया था कमाल का प्रदर्शन

Asian Games 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा और ओजस देवतोले का मुकाबला कजाकिस्तान की जोड़ी से था। महत्वपूर्ण सेमीफाइनल के इस मुकाबले को भारतीय जोड़ी ने सटीक निशाने लगाते हुए इस मुकाबले को 159-154 से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बैडमिंटन में पीवी सिंधु और प्रणय क्वार्टर फाइनल में

बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 के महिला एकल मुकाबले में पीवी सिंधु ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। Asian Games 2023 के मुकाबले में शुरू से ही पीवी सिंधु अपनी विरोधी खिलाड़ी इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी पर हावी रही। सिंधु ने पहला गेम 21-16 से जीता तो दूसरे गेम में वरदानी को 21-12 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पुरुष एकल के मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय भी अच्छी फार्म में नजर आए और । प्रणय ने अपने विरोधी कजाकिस्तान के खिलाड़ी को पहले गेम में 21-12 से और दूसरे गेम में 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

Asian Games 2023: अन्नू रानी ने जीता गोल्ड, भारत को 15वां स्वर्ण पदक

सुबह ब्रॉन्ज मेडल से हुई भारत के पदकों की शुरूआत

Asian Games 2023 के 11वें दिन का पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू ने दिलाया। इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल जिताया। 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 70वां पदक है। कबड्डी के मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम का धमाल जारी है। आज सुबह हुए दूसरे पूल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 63-26 के बड़े अंतर से हराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version