Home sports World Junior Squash Championship में खेलेगी भारत की अनाहत सिंह, ट्रायल में...

World Junior Squash Championship में खेलेगी भारत की अनाहत सिंह, ट्रायल में किया टॉप

0
Anhat singh will play in the World Junior Squash Championship, top the trials

नई दिल्ली। World Junior Squash Championship : दिल्ली की अनाहत सिंह ने विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। चेन्नई में हुए चयन ट्रायल में अनाहत सिंह ने टॉप पर रहते हुए इस चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की की। विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप (World Junior Squash Championship) का आयोजन इस साल अगस्त में फ्रांस के नैन्सी में किया जाएगा।

IND vs SA 2nd T20: कटक पहुंची टीम इंडिया, इस मैदान में रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

अनाहत सिंह ने चेन्नई स्थित इंडियन स्क्वाश अकादमी में आयोजित चयन ट्रायल के फाइनल में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या खूबचंदानी को 3-0 से शिकस्त दी। इससे पहले भारत और एशिया में अंडर-15 श्रेणी की इस शीर्ष खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में यूएस जूनियर स्क्वाश ओपन जीता था।

AFC Asian Cup qualification में आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

अनाहत सिंह ने ब्रिटिश जूनियर स्क्वाश ओपन 2019 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा भी अनाहत भारत के लिए कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में पदक जीत चुकी है। अनाहत जूनियर लेवल पर दो बार नेशनल चैंपियन भी रह चुकी हैं। इस समय वो 15 जून से लेकर 19 जून तक पटाया में आयोजित होने वाले एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप खेलने की तैयारी कर रही है।

Hockey FIH Pro League: भारतीय टीम का यूरोप दौरा आज से, बेल्जियम से भिड़ंत

Commonwealth Games 2022 : ये बॉक्सर करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली। Commonwealth Games: बाक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने वाली निखत जरीन और टोक्यो ओलंपिक की ब्रोंज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दिल्ली में तीन दिनों के ट्रायल के बाद इन नामों का ऐलान कर दिया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) का आयोजन बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किया जाएगा। इन खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली अन्य फीमेल बॉक्सर्स में 48 किलोग्राम भार वर्म में नीतू, जबकि 60 किलोग्राम भारवर्ग में जैस्मिन शामिल हैं। वर्ल्ड चैंपियन निखत ने 50 किलोग्राम, जबकि लवलीना ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में अपना स्थान पक्का किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version