Commonwealth Games : भारत की फीमेल बॉक्सिंग टीम तय, इन्होंने किया क्वालिफाई

591
Image Credit: Twitter/@BFI_official
Advertisement

नई दिल्ली। Commonwealth Games: बाक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने वाली निखत जरीन और टोक्यो ओलंपिक की ब्रोंज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दिल्ली में तीन दिनों के ट्रायल के बाद इन नामों का ऐलान कर दिया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) का आयोजन बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किया जाएगा। इन खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली अन्य फीमेल बॉक्सर्स में 48 किलोग्राम भार वर्म में नीतू, जबकि 60 किलोग्राम भारवर्ग में जैस्मिन शामिल हैं। वर्ल्ड चैंपियन निखत ने 50 किलोग्राम, जबकि लवलीना ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में अपना स्थान पक्का किया है।

तीन दिन तक चले इस ट्रायल में नीतू ने 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में मंजू राउत को 5-2 से हराया। जबकि निखत ने 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में मीनाक्षी को 7-0 से शिकस्त देकर बर्मिंघम का टिकट कटाया। इसी तरह 60 किग्रा भार वर्ग में जैस्मिन ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंंपयनशिप की ब्रॉंज मेडलिस्ट परवीन को 6-1 से मात दी। जबकि टोक्यो ओलंपिक की ब्रोंज मेडलिस्ट लवलीना ने ट्रायल्स में 70 किग्रा के फाइनल में पूजा को 7-0 से हराया।

IND vs SA 2nd T20: कटक पहुंची टीम इंडिया, इस मैदान में रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

हालांकि Commonwealth Games 2022 ट्रायल के दौरान भारतीय प्रशंसकों को एक बड़ा झटका भी लगा। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकाम 48 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल के पहले राउंड में चोट के कारण बाहर हो गईं। उनके बाहर होने के बाद नीतू इस भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। टोक्यो ओलंपिक में लवलीना की सफलता और वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में निखत के गोल्ड ने बाक्सिंग में भारत की उम्मीदों को बढा़ दिया है। उम्मीद है कि आनेवाले कामनवेल्थ गेम्स में महिला बाक्सर की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply