Home Cricket IND vs SA 2nd T20: कटक पहुंची टीम इंडिया, इस मैदान में...

IND vs SA 2nd T20: कटक पहुंची टीम इंडिया, इस मैदान में रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

0
IND vs SA 2nd T20 Series Updates Team India reached Cuttack, records in favor of India on this ground

कटक। IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में कल 12 जून को खेला जाना है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब रविवार को होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें कटक पहुंच चुकी हैं।

AFC Asian Cup qualification में आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

IND vs SA T20 सीरीज के पहले मैच में कमजोर गेंदबाजी के कारण भारत को बड़े स्कोर के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया कटक के मैदान में खेलेगी। यहां टीम को दो दिन प्रैक्टिस करने का मौका मिला है। लिहाजा टीम मैनेजमेंट गेंदबाजी की कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह बेपटरी दिखाई दिए। ऐसे में दूसरे मैच में उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। अंतिम एकादश में किसी तरह के बदलाव की संभावना कम ही है।

Hockey FIH Pro League: भारतीय टीम का यूरोप दौरा आज से, बेल्जियम से भिड़ंत

बाराबती स्टेडियम की बात करें तो यह भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इसी मैदान पर अपना 300वां विकेट पूरा किया था। उन्होंने 1987 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने अपना 14वां शतक इसी स्टेडियम में लगाया था। वो 3 साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे थे।

Commonwealth Games 2022 नहीं खेल सकेंगी Mary Kom, चोट के कारण ट्रायल से हटीं

इस मैदान पर टी20 में भारत का रिकार्ड मिला-जुला रहा है। यहां भारतीय टीम ने 2 टी20 मैच खेले थे जिसमें से उसे एक में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा था। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया इस मैच में केवल 92 रन ही बना पाई थी।

IPL Media Rights: अमेजन पीछे हटा, अब रिलायंस सहित ये 7 कंपनियां दौड़ में

2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 93 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में श्रीलंका की टीम भारत के 180 रन के जवाब में केवल 87 रन पर आलआउट हो गई थी। भारत की तरफ से उस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए थे। IND vs SA T20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version