Home Hockey Hockey FIH Pro League: भारतीय टीम का यूरोप दौरा आज से, बेल्जियम...

Hockey FIH Pro League: भारतीय टीम का यूरोप दौरा आज से, बेल्जियम से भिड़ंत

0
FIH Pro League Indian hockey teams to tour Europe from today, men and women team clash with Belgium

एंटवर्प (बेल्जियम)। Hockey FIH Pro League: भारतीय पुरुष और महिला हाकी टीमें आज से बेल्जियम के खिलाफ मैच से अपने एफआईएच प्रो लीग अभियान को दुबारा शुरू करने जा रही हैं। भारतीय पुरुष टीम को 11 और 12 जून को मेजबान बेल्जियम के खिलाफ और 18 तथा 19 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ रॉटरडैम में मैच खेलने हैं। जबकि महिला टीम बेल्जियम के खिलाफ 11 और 12 जून को, अर्जेंटीना के खिलाफ 18 और 19 जून को और अमेरिका के खिलाफ 21 और 22 जून को मैदान पर उतरेगी।

Commonwealth Games 2022 नहीं खेल सकेंगी Mary Kom, चोट के कारण ट्रायल से हटीं

पुरुष और महिला Hockey टीमों के लिए राष्ट्रमंडल खेलों से पहले तैयारी के लिहाज से यह दौरा खासा अहम रहने वाला है। इसके अलावा भारतीय महिला टीम को नीदरलैंड्स में महिला विश्व कप भी खेलना है, उससे पहले एक से 17 जुलाई तक होने वाले इन मैचों के माध्यम से टीम को अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा।

IPL Media Rights: अमेजन पीछे हटा, अब रिलायंस सहित ये 7 कंपनियां दौड़ में

एफआइएच प्रो लीग में भारतीय पुरुष Hockey टीम अभी 12 मैचों में 27 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वह बेल्जियम से एक पायदान ऊपर है जिसके भारत के समान अंक हैं, लेकिन गोल अंतर में उससे पीछे है। भारत को इन मैचों के माध्यम से लीग में फिर से शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिलेगा। नीदरलैंड्स अभी 10 मैचों में 28 अंकों के साथ टॉप पर है। ये मैच दोनों भारतीय टीम के लिए प्रो लीग में छाप छोड़ने के अलावा 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अच्छी लय हासिल करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। भारत ने यूरोप इस दौरे के लिये अमित रोहिदास के नेतृत्व में 20 सदस्यीय पुरुष टीम को मैदान में उतारा है।

Khelo India Youth Games: पदक तालिका में टॉप पर हरियाणा, अब तक जीते 96 पदक

Hockey टीम की रक्षापंक्ति में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और युवा सूरज करकेरा के साथ डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह और जरमनप्रीत सिंह शामिल हैं। मध्य पंक्ति में टोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता कप्तान मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद आदि हैं जबकि अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और अभिषेक पर होगी।

Rishabh Pant ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

महिला Hockey टीम में 24 खिलाड़ी, सविता को कमान

महिला वर्ग में 24 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है जिसका नेतृत्व गोलकीपर सविता करेंगी, जबकि डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगी। टीम में बिचु देवी खरीबाम, इशिका चौधरी, अक्षता अबसो ढेकाले, बलजीत कौर, संगीता कुमारी और दीपिका जैसी जूनियर विश्व कप की स्टार भी शामिल हैं। अनुभवी स्ट्राइकर रानी रामपाल भी टोक्यो ओलिंपिक के बाद वापसी के लिए तैयार हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version