Women’s IPL : 951 करोड़ में बिके महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, यहां दिखेंगे सभी मैच

0
546
Viacom18 wins Media rights of women's IPL for 951 crore
Advertisement

मुंबई। Women’s IPL: पुरुष आईपीएल के आगामी सीजन के लिए जहां चर्चा जोरों-शोरों पर हैं। वहीं इस बार महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर भी हर तरफ अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है। इसी बीच महिलाओं के आईपीएल के मीडिया राइट्स भी बेच दिए गए हैं। आपको बता दें कि पुरुष आईपीएल की साइकल 2023-27 तक के लिए डिजिटल राइट्स खरीदने वाली कंपनी ने ही महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स के मामले में बाजी मार ली है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी है।

अगले 5 सीजन के लिए वायकॉम-18 ने बाजी मारी

महिला आईपीएल के अगले पांच साल (2023-27) तक के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं। कंपनी ने 951 करोड़ रुपए देकर इस लीग के अगले पांच सीजन तक के लिए Women’s IPL के राइट्स अपने नाम कर लिए हैं। जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, वायकॉम 18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने के लिए शुभकामनाएं। मैं कंपनी का बीसीसीआई और बीसीसीआई वुमेन में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं। वायकॉम ने 951 करोड़ रुपए में यह राइट्स खरीदे हैं। अगले 5 साल तक यह राइट्स वायकॉम के पास रहेंगे। प्रत्येक मैच की कीमत करीब 7.09 करोड़ होगी। महिला क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Women’s IPL : बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी के लिए मांगे आवेदन, बोली के लिए ही देने होंगे लाखों

इस चैनल पर होगा महिला आईपीएल का प्रसारण

23,758 करोड़ रुपए में पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदने वाली वायकॉम 18 ने Women’s IPL के पूरे अधिकार अपने पास ले लिए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि महिला आईपीएल के मुकाबले आपको कहां देखने को मिलेंगे। तो जान लीजिए कि महिला आईपीएल का टेलीकास्ट वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल स्पोर्ट्स 18 पर होगा। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करें तो वूट ऐप और जियो टीवी व जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस महिला आईपीएल का लुत्फ उठा पाएंगे। हालांकि, अभी डिजिटल को लेकर ऑफिशियल ऐलान बाकी है। वहीं टीवी पर तो स्पोर्ट्स 18 द्वारा टेलीकास्ट करना लगभग तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here