हैदराबाद। IPL 2025 टिकट घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के प्रेजिडेंट ए. जगन मोहन राव को गिरफ्तार कर लिया गया है। तेलंगाना अपराध जांच विभाग ने उनके साथ चार सीनियर अधिकारियों को भी हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार किए गए अन्य अधिकारियों में HCA के कोषाध्यक्ष सी. श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और राव की पत्नी जी. कविता शामिल हैं। इन सभी पर IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को टिकट के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप है। BCCI के नियम मुताबिक किसी भी टीम के होम स्टेट स्टेडियम को स्टेडियम की क्षमता का 10 फीसदी पास फ्री मिलता है। इस मामले को लेकर सनराइजर्स पर HCA की ओर से दबाव बनाया जा रहा था।
Archery World Cup : भारतीय कंपाउंड महिला टीम फाइनल में, पुरुष टीम बाहर
कब शुरू हुआ मामला?
दरअसल, तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के महासचिव धर्म गुरव रेड्डी ने 9 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें HCA के ऊपर जालसाजी, हेराफेरी और दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। टीसीए की शिकायत के आधार पर सीआईडी ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। जिनमें 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी), 471 (नकली दस्तावेज का असली की तरह इस्तेमाल), 403 (धोखाधड़ी से संपत्ति रखना), 409 (विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) शामिल हैं। आरोप है कि राव ने चुनाव में हिस्सा लेने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए थे।
Pro Kabaddi : 29 अगस्त से धमाकेदार शुरुआत, एक साल बाद जयपुर में भी लीग की वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद पर टिकट के लिए दबाव
HCA पर आरोप है कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद से तय सीमा से ज्यादा मुफ्त पास मांगे। एचसीए, सनराइजर्स हैदराबाद और आईपीएल के बीच हुए समझौते के अनुसार एचसीए को 3,900 फ्री टिकट (स्टेडियम की क्षमता का 10 फीसदी) मिलने थे। लेकिन एचसीए अधिकारियों ने 10 फीसदी अतिरिक्त टिकट की मांग की, जिसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने मना कर दिया।
IND vs ENG: आज से लॉर्ड्स में बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा, टॉस निभाएगा अहम किरदार
दबाव बनाने के लिए लॉक किया कॉरपोरेट बॉक्स
IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने एचसीए पर ये भी आरोप लगाया कि 27 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले एक कॉरपोरेट बॉक्स को लॉक कर दिया। ये सब कुछ एचसीए अध्यक्ष के कहने पर किया गया। फ्रेंचाइजी पर दबाव बनाते हुए बॉक्स में 20 अतिरिक्त टिकटों की मांग की गई। यह समझौते का उल्लंघन था।
FIFA Club World Cup : रियल मैड्रिड को 4-0 से रौंद कर फाइनल में PSG, चेल्सी से खिताबी भिड़ंत तय
सनराइजर्स ने दी थी राज्य बदलने की चेतावनी
आए दिन के दबाव की वजह से स्थिति बिगड़ती चली गई। हालात इतने खराब हो गए कि सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन ने IPL गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई से शिकायत की। साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया कि अगर दबाव की रणनीति बंद नहीं हुई तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में स्थानांतरित कर सकते हैं।