Hockey WC 2023: अहम मुकाबले से पहले भारत को झटका, मैच जिताऊ खिलाड़ी बाहर

497
Advertisement

भुवनेश्वर। Hockey WC 2023 के दूसरे मैच में भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला। पहले मैच में स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई। वहीं इंग्लैंड की टीम भी इस मैच में गोल नहीं कर पाई। अब नॉकआउट में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को वेल्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।

टीम इंडिया के अटैकिंग मिडफील्डर हुए चाटिल

भारत के अटैकिंग मिडफील्डर हार्दिक सिंह पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण वेल्स के खिलाफ Hockey WC 2023 के टीम के आखिरी ग्रुप मैच से बाहर हो गए हैं। टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वालों में से एक 24 वर्षीय हार्दिक ने स्पेन के खिलाफ भारत की 2-0 की जीत में एक गोल किया और फिर रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ के दौरान कई मौके बनाए। राउरकेला में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक को चोट लगी थी।

Women U19 WC: ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, शेफाली का धमाका

गुरुवार को भारत का वेल्स से है सामना

मेजबान टीम गुरुवार को यहां वेल्स से खेलेगी। हालांकि उनकी स्थिति पर आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। टीम के एक करीबी सूत्र ने कहा कि वैकल्पिक खिलाड़ी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और यह संभावना नहीं है कि टीम भविष्य में ऐसी मांग करेगी। हार्दिक का एमआरआई और अन्य स्कैन किए गए तथा यह भी पता चला है कि टीम प्रबंधन उसे Hockey WC 2023 में वेल्स के विरुद्ध खिलाने के खिलाफ है क्योंकि ऐसी स्थिति में चोट बढऩे की आशंका है। रविवार को जब खेल खत्म होने में महज तीन मिनट बचे थे तब हार्दिक लंगड़ा कर मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि मैच के बाद की प्रेस वार्ता में मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा था कि यह उतना गंभीर नहीं है जितना शुरू में संदेह था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply