बेनोनी। Women U19 WC (अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप) में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। अपने ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से आसान शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत की अगले दौर की राह आसान हो गई है, क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत के बाकी दोनों मुकाबले यूएई और स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीमों के साथ हैं। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में अपने ग्रुप में शीर्ष पर आ गई है।
Vice-captain Shweta Sehrawat scored a superb 9️⃣2️⃣* off just 57 deliveries and bagged the Player of the Match Award 🙌🏻#TeamIndia off to a winning start in the #U19T20WorldCup with a 7️⃣-wicket victory against South Africa 👏🏻👏🏻
Scorecard 👉https://t.co/sA6ECj9P1O… pic.twitter.com/iCSDHYLYji
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 14, 2023
Women U19 WC के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन लॉरेंस ने 44 गेंद में 61 रन बनाए। वहीं, मैडिसन लैंड्समैन ने 17 गेंद में 32 रन की पारी खेली। इन दोंने के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी छुटपुट योगदान दिया और अफ्रीकी टीम की स्कोर पांच विकेट पर 166 रन तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए टीम इंडिया को 167 रनों का लक्ष्य दिया था।
Innings Break!
South Africa post 166/5 in the first innings.
2️⃣ wickets for @TheShafaliVerma 👏🏻
A wicket each for Sonam Yadav and Parshavi Chopra 👌🏻Over to our batters 👍🏻
Scorecard 👉 https://t.co/zUDuWYliil…#TeamIndia | #U19T20WorldCup pic.twitter.com/YpWTJSZlvA
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 14, 2023
गेंदबाजी में भारत के लिए कप्तान शेफाली ने ही सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। परशवी चोपड़ा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला। इसके अलावा बाकी गेंदबाज कोई सफलता नहीं हासिल कर सके। शबनम, सोनम और सौम्या ने जमकर रन लुटाए।
IND vs SL: आखिरी वनडे आज, श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत, पॉसिबल प्लेइंग XI
टीम इंडिया की शानदार ओपनिंग साझेदारी
167 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। इन दोनों ने पावरप्ले में ही 70 रन बटोरकर भारत की जीत की नींव रखी। इस दौरान शेफाली ने एक ओवर में 26 रन जड़ दिए। उन्होंने भारतीय पारी के छठे ओवर की शुरुआती पांच गेंदों में पांच चौके लगाए और आखिरी गेंद में छक्का लगाकर पावरप्ले को शानदार अंदाज में खत्म किया। हालांकि इसके बाद ही वह 16 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली के आउट होने के बाद एक छोर पर भारत के विकेट गिरते रहे।
PAK vs NZ: पाकिस्तान की घर में बेइज्जती, सीरीज हार के बाद जाएगी बाबर की कप्तानी!
श्वेता ने खेली 92 रनों की धमाकेदार पारी
त्रिशा 15 और सौम्या तिवारी 10 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, श्वेता ने एक छोर संभाले रखा और भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटीं। उन्होंने 57 गेंद में 92 रन बनाए। उनकी पारी में 20 चौके शामिल थे। हालांकि, श्वेता अपने पहले Women U19 WC मैच में ही शतक लगाने से चूक गईं। अंत में भारत ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोए और 170 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए नाइडू, मियाने स्मिट और मैडिसन लैंड्समैन ने एक-एक विकेट लिया।