IND vs SL: आखिरी वनडे आज, श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत, पॉसिबल प्लेइंग XI

530
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs SL: 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम चौथी बार श्रीलंका को क्लीन स्वीप करेगी। सीरीज का आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम में दोपहर 01.30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया में इस मैच के लिए कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

3-0 से सीरीज जीतना चाहेगा भारत

दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे IND vs SL सीरीज खेली गईं। 14 बार भारत और 2 बार श्रीलंका को जीत मिली। इनमें 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। 14 में से 3 बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी मैच जीतते हुए क्लीन स्वीप किया। आज जीतने पर भारत चौथी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप करेगा।

U19 Women’s T20 WC शुरू, भारत का पहला मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका से

सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

दोनों टीमों में अब तक 164 मैच खेले गए हैं। भारत ने 95 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते। एक मुकाबला टाई रहा और 11 बेनतीजा रहे। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 95 वनडे हराए हैं। भारत में दोनों के बीच 53 मैच हुए। 38 भारत ने और 12 श्रीलंका ने जीते। 3 मैच बेनतीजा रहे।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट और ग्राउंड का रिकॉर्ड

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है। 2019 में वेस्टइंडीज पहले बैटिंग करते हुए 104 पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने इसे 105 रन के टारगेट को एक विकेट पर ही हासिल कर लिया था। अगर पिच फिर पर शुरुआत में पेसर्स को मदद मिली तो टॉस जीतने वाली टीम चेज करना ही पसंद करेगी।

PAK vs NZ: पाकिस्तान की घर में बेइज्जती, सीरीज हार के बाद जाएगी बाबर की कप्तानी!

IND vs SL: कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिन में तिरुवनंतपुरम का टेम्परेचर 30 डिग्री के बीच रहेगा। बारिश नहीं होगी। रात होते ही ओस गिरने के चांस है। दोपहर 1रू30 बजे शुरू होने वाला मैच करीब 9 बजे तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को बॉल ग्रिप करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

IND vs SL: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

श्रीलंका – दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो/पथुम निसंका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलाल्गे/महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply