नई दिल्ली। Super Cup: स्टार फुटबालर लियोनल मेसी (Messi) के बिना बार्सिलोना का खिताब जीतने का इंतजार सुपर कप जीत में पूरा हो गया। बार्सिलोना ने रियाद में रियल मैड्रिड को 3-1 से हराकर Super Cup का खिताब जीता। मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन क्लब में जाने और पूर्व खिलाड़ी जावी के 2021 में कोच के रूप में आने के बाद बार्सिलोना का यह पहला खिताब है। बार्सिलोना ने पिछली ट्रॉफी 2021 में कोपा डेल रे के रूप में कोच रोनाल्ड कोमैन के साथ जीती थी। यह मेसी का क्लब के साथ 35वां खिताब था। सऊदी अरब के रियाद स्थित किंग फहद स्टेडियम में इस जीत में बार्सिलोना के लिए गावी (33 वां मिनट), राबर्ट लेवेंडोवस्की (45वां मिनट) और पैड्री (69वां मिनट) ने गोल किए। रियल मैड्रिड के लिए एकमात्र गोल अंतिम क्षणों में करीम बेंजेमा (90+3) ने किया।
🏆 Supercampeones!! 🔵🔴 #ForçaBarça pic.twitter.com/tYwlaH7Uot
— Ousmane Dembélé (@dembouz) January 16, 2023
14वीं बार जीता सुपरकप का खिताब
बार्सिलोना ने 2018 के बाद पहली बार और कुल 14वीं बार सुपरकप जीता है। जहां तक बात रियल मैड्रिड की है तो वह सऊदी अरब में अपना लगाता दूसरा Super Cup जीतने की दहलीज पर थी। अगर रियल मैड्रिड क्लब जीतता तो बार्सिलोना के 13 सुपरकप की बराबरी कर लेता। इस जीत के बाद बार्सिलोना के कप्तान सर्जियो ने कहा, ’हम जानते थे कि यह सुनहरा अवसर है, इसे छोड़ना नहीं है। मुझे लगता है कि इस सफलता से हम और मजबूत होंगे। हम लगातार विकास करेंगे और खिताब के लिए जुझारूपन दिखाएंगे। हमने जावी के साथ खिताब जीत लिया है।’
Messi की शानदार वापसी, पीएसजी की जीत में ठोका गोल
पेनल्टी शूटआउट में जीते थे सेमीफाइनल
यह रोचक संयोग है कि दोनों फाइनलिस्ट टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले पेनल्टी शूटआउट में ही जीते थे। मैड्रिड ने वेलेंसिया और बार्सिलोना ने रियल बेटिस को पराजित किया था। Super Cup पहले स्पेनिश लीग विजेता और कोपा डेल रे की चैंपियन टीम के बीच खेला जाता था। वर्ष 2020 से अब दोनों प्रतियोगिताओं की उपविजेता टीमें भी इसमें हिस्सा लेती हैं। बार्सिलोना ने लीग उपविजेता और बेटिस ने पिछले सत्र में कोपा खिताब जीता था।