RCB vs KKR Eliminator Match: क्वालिफायर-2 में पहुंची KKR, RCB का सफर समाप्त

0
494
RCB vs KKR Eliminator Match KKR reach in Qualifier 2, RCB journey ends in IPL 2021 latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@IPL
Advertisement

शारजाह। RCB vs KKR Eliminator Match: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है जबकि हार के साथ ही RCB का सफर टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 138/7 का स्कोर बनाया था और 139 रनों के टारगेट को KKR ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Vinoo Mankad Trophy 2021: क्वार्टर फाइनल में पहुंची राजस्थान, केरल को 83 रनों से रौंदा

विराट कोहली बतौर कप्तान इस सीजन में भी अपनी टीम को खिताब दिलवाने में सफल नहीं रहे और कप्तान के तौर पर RCB vs KKR Eliminator Match उनका आखिरी आइपीएल मैच भी रहा जिसमें उन्हें हार मिली। वहीं विराट की कप्तानी में आरसीबी लगातार दूसरे सीजन में प्लेआफ में हार गई और खिताबी दौड़ से बाहर हो गई। वहीं क्वालीफायर दो में केकेआर का मुकाबला दिल्ली की टीम के साथ होगा।

IPL 2021: अच्छी शुरूआत के बाद अटकी RCB, KKR को 139 रनों का लक्ष्य

दूसरे क्वालीफायर में पहुंची KKR

केकेआर का पहला विकेट शुभमन गिल के तौर पर गिरा और उन्हें 29 रन पर हर्षल पटेल ने कैच आउट करवा दिया। राहुल त्रिपाठी को चहल ने 6 रन पर आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। वेंकटेश अय्यर को हर्षल पटेल ने 26 रन पर आउट कर दिया। नीतिश राणा को चहल ने 23 रन पर आउट कर दिया। सुनील नरेन को मो. सिराज ने 26 रन पर आउट किया। दिनेश कार्तिक को मो. सिराज ने 10 रन पर आउट किया। कप्तान मोर्गन 5 तो वहीं शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया ये रिकॉर्ड

कप्तान के तौर पर कोहली का आखिरी मैच

फेज-2 के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने अपने बयान में कहा था कि- RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। KKR के खिलाफ RCB vs KKR Eliminator Match में मिली हार के साथ ही RCB के लिए कैप्टन कोहली की कप्तानी का सफर भी यहीं समाप्त हो गया। विराट को 2013 में RCB का कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुआई में टीम फाइनल में तो जरूर पहुंची लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाई। विराट ने RCB के लिए 140 मैचों में कप्तानी की और 64 मैच जीतने में सफल रहे। 69 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच टाई रहे और 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here