Home Cricket IPL 2021: अच्छी शुरूआत के बाद अटकी RCB, KKR को 139 रनों...

IPL 2021: अच्छी शुरूआत के बाद अटकी RCB, KKR को 139 रनों का लक्ष्य

0
RCB vs KKR Eliminator match IPL 2021 live score royal challenger bangalore vs kolkata knight riders latest sports update

नई दिल्ली। IPL 2021 के पहले एलिमिनेटर मैच में RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा है। अच्छी शुरूआत के बाद भी कोलकाता की अनुशासित गेंदबाजी के कारण आरसीबी के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। निर्धारित 20 ओवर्स में आरसीबी 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी।

पहले खेलते हुए RCB की बढ़िया शुरुआत देखने को मिली। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने लगातार कोलकाता के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का काम किया। शानदार लय में नजर आ रहे पडिक्कल (21) को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर KKR को पहली सफलता दिलाई। टीम को दूसरी सफलता सुनील नरेन ने केएस भरत (9) को आउट कर दिलाई। नरेन ने नजरें जमा चुके विराट कोहली (39) को क्लीन बोल्ड कर RCB को तीसरा झटका पहुंचाया। डिविलियर्स (11) नरेन की तीसरी विकेट रहे।

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े थे। पडिक्कल इस सीजन अभी तक 411 रन बना चुके हैं। पिछले साल भी उन्होंने 15 पारियों में 473 रन बनाए थे। पावरप्ले तक RCB का स्कोर 53/1 था। दूसरे विकेट के लिए केएस भरत और कोहली ने 27 गेंदों पर 20 रन जोड़े। केएस भरत ने 16 गेंदों पर (9) रनों की धीमी पारी खेली। विराट कोहली (39) को सुनील नरेन ने IPL में तीसरी बार आउट किया। कोहली (901) टी-20 क्रिकेट में 900 चौके लगाने वाले शिखर धवन (986) के बाद दूसरे भारतीय बने।

RCB और KKR के बीच IPL 2021 में बराबरी का मुकाबला रहा है। 18 अप्रैल को हुए मैच में RCB ने 38 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, 20 सितंबर को हुए मुकाबले में KKR ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल खराब फिटनेस के चलते आज भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। ये लगातार 5वां मुकाबला है, जब रसेल प्लेइंग इलेवन में एंट्री नहीं बना सके। उनके स्थान पर शाकिब अल हसन को टीम में मौका दिया गया है।

Vinoo Mankad Trophy 2021: Vasu Vats ने गेंदबाजी में किया कमाल, हैट्रिक सहित नागालैंड के झटके 8 विकेट

IPL 2021: दोनों टीमें

RCB– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

KKR– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ओएन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version