Vinoo Mankad Trophy 2021: क्वार्टर फाइनल में पहुंची राजस्थान, केरल को 83 रनों से रौंदा

0
703
Vinoo Mankad Trophy 2021 Rajasthan thrashed Kerala by 83 runs, enters in quarter finals
Advertisement

अहमदाबाद। Vinoo Mankad Trophy 2021: बीसीसीआई की अंडर 19 वीनू मांकड एक दिवसीय ट्रॉफी में राजस्थान का शानदार सफर जारी है। आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने केरल को 83 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। राजस्थान ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केरल की पूरी टीम 42.2 ओवर में 155 रनों पर ऑल आउट हो गई।

IPL 2021: अच्छी शुरूआत के बाद अटकी RCB, KKR को 139 रनों का लक्ष्य

Vinoo Mankad Trophy 2021 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के लिए सर्वाधिक 59 रनों की पारी निखिल सचदेव ने खेली। इसके अलावा रोहन राजभर ने 44 और कप्तान पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने नाबाद 42 रन बनाए। लीग चरण में शतक लगाने वाले धर्मवीर सैनी ने 35 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम के बल्लेबाजों की अच्छी साझेदारियों के दम पर राजस्थान ने 238 रनों का स्कोर खड़ा किया। केरल के लिए शॉन रोजर ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि मोहित शीब, गौतम मोहन, विजय, प्रीतेश और अनुराज के खाते में 1-1 विकेट गया।

IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया ये रिकॉर्ड

T20 World Cup में अब यह खिलाड़ी होगा अफगानिस्तान टीम का कप्तान

केरल की बेहद खराब शुरूआत

239 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी केरल की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम के दोनों ओपनर विजय विश्वनाथ और उमर अबुबकर खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि अभिषेक नायर भी महज 4 रन ही बना सके। केरल के लिए शॉन रोजर ने 76 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान वरूण नयनार ने 27 रन बनाए। केरल के 6 बल्लेबाज तो 5 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सके। केरल की पूरी टीम 42.2 ओवर्स में महज 155 रनों पर ही ढेर हो गई। राजस्थान के लिए सलाउद्दीन ने 22 रनों पर 4 विकेट झटके। जबकि विनय आमेरिया और पुष्पेंद्र सिंह ने 2-2 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here