Home Cricket Ipl IPL 2022 में पंजाब के लिए नहीं खेलेंगे KL Rahul, नीलामी में...

IPL 2022 में पंजाब के लिए नहीं खेलेंगे KL Rahul, नीलामी में होंगे शामिल

0
KL Rahul will not play for Punjab in IPL 2022, will be included in the auction latest sports news

नई दिल्ली। KL Rahul: IPL 2021 में लीग स्टेज से ही बाहर हुई पंजाब किंग्स की टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 में टीम में नहीं दिखाई देंगे। सूत्रों का कहना है कि राहुल ने यह साफ कर दिया है कि वो अगले साल पंजाब के साथ नहीं होंगे और खुद को नीलामी का हिस्सा बनाएंगे। पंजाब आइपीएल 2021 में प्लेआफ तक नहीं पहुंच पाई हालांकि टीम के कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए।

RCB vs KKR Eliminator Match: क्वालिफायर-2 में पहुंची KKR, RCB का सफर समाप्त

KL Rahul वर्ष 2018 में पंजाब की टीम में शामिल हुए थे। लेकिन एक बार भी पंजाब को खिताब नहीं दिला पाए। वहीं अगर बतौर बल्लेबाज राहुल का प्रदर्शन देखा जाए तो वो आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं। पंजाब की टीम के लिए हर साल उन्होंने रनों की बारिश की है। पंजाब छोड़ने की राहुल की मंशा के बाद कई फ्रेंचाइजी उनके संपर्क में हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ने में रूचि दिखाई है। अगर राहुल नीलामी में शामिल होते हैं तो इतना तो तय है कि फ्रेंचाइजियों में उन्हें खरीदने के लिए बड़ी होड़ लगने वाली है।

Vinoo Mankad Trophy 2021: क्वार्टर फाइनल में पहुंची राजस्थान, केरल को 83 रनों से रौंदा

फिलहाल KL Rahul यूएई में ही हैं और आइपीएल 2021 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेंगे। वहीं रिपोर्ट की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ही आइपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी की जाएगी। हालांकि ये जल्दी ही पता चल जाएगा कि वो नई टीम में जाते हैं या नहीं। वहीं आइपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें भी आएंगी ऐसे में ये टीमें भी इस स्टार खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकते हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी भी दे सकते हैं। राहुल अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी डिमांड और बढ़ सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version