IPL 2025 : 15 मई से वापस शुरू हो सकती है लीग, आज BCCI की अहम मीटिंग

524
IPL 2025 may resume from May 15, BCCI important meeting today, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट 15 मई से दोबारा शुरू हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है, जो फिलहाल अपने देश लौट चुके हैं। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की है कि आज एक अहम बैठक होगी जिसमें वेन्यू समेत अन्य सभी पहलुओं पर पुनर्विचार किया जाएगा।

WTC Final 2027 : भारत मेजबानी का इच्छुक, BCCI करेगी औपचारिक आवेदन

विदेशी खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद

भारत में हालिया तनाव के कारण जब IPL 2025 स्थगित किया गया, तो अधिकांश विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर अपने देश लौट गए थे या छुट्टियों पर चले गए थे। इस फैसले के पीछे प्रमुख वजह यही बताई गई कि खिलाड़ी अनिश्चित माहौल में खेलना नहीं चाहते थे। लेकिन अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं, बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि टूर्नामेंट फिर से शुरू किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि आईपीएल 2025 गुरुवार, 15 मई से फिर से शुरू किया जा सकता है। इसी संदर्भ में बीसीसीआई की एक अहम मीटिंग आज होनी है।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल ने जीता खिताब, रयान स्कूल को 8 विकेट से दी मात

राजीव शुक्ला का बयान

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,

“भारत-पाक तनाव में सुधार के मद्देनजर बीसीसीआई, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और अन्य अधिकारी आज (11 मई) स्थिति की समीक्षा करेंगे। हम IPL 2025 के बचे हुए हिस्से के आयोजन को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे, जिसमें स्थानों का पुनर्निर्धारण भी शामिल है। अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।”

Virat Kohli ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जताई इच्छा, BCCI ने कहा- फैसले पर पुनर्विचार करें

IPL 2025 : कहां खेले जाएंगे बचे हुए मैच?

रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2025 के शेष मुकाबले इन स्टेडियम्स में आयोजित किए जा सकते हैं:

शहर स्टेडियम का नाम
बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
चेन्नई एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक)
हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम

 

Neeraj Chopra क्लासिक 2025 टूर्नामेंट स्थगित, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

IPL 2025 : कितने मैच बाकी हैं?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान टूर्नामेंट रोका गया था। खबर है कि यह मैच दोबारा खेला जाएगा। इस मुकाबले को मिलाकर लीग स्टेज के अभी 13 मैच शेष हैं। अभी तक किसी भी टीम ने IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

Share this…