Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह !

702
Sai Sudharsan may replace Rohit Sharma in England series, BCCI, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ी खबर ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। टीम इंडिया के कप्ताऩ Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उनकी इस घोषणा ने जहां एक युग का अंत कर दिया, वहीं अब सबकी निगाहें उनके संभावित उत्तराधिकारी पर टिक गई हैं। बीसीसीआई भी अब रोहित के उत्तराधिकारी की खोज में जुट गई है। ऐसे में एक खिलाड़ी पर सबकी नजर है, IPL में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इसने टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोक दिया है। नाम है- साई सुदर्शन।

IPL 2025 : 15 मई से वापस शुरू हो सकती है लीग, आज BCCI की अहम मीटिंग

क्या साई सुदर्शन बनेंगे Rohit Sharma के उत्तराधिकारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में साई सुदर्शन को बतौर सलामी बल्लेबाज़ मौका मिल सकता है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस युवा बल्लेबाज को अब टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान सौंपी जा सकती है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के कई अधिकारी साई सुदर्शन से बेहद प्रभावित हैं। Rohit Sharma के संन्यास से पहले ही साई को यशस्वी जायसवाल और रोहित के बैकअप के तौर पर तैयार किया जा रहा था। अब जब रोहित टेस्ट क्रिकेट से हट चुके हैं, तो सुदर्शन को सीधा मौका मिलने की संभावना और प्रबल हो गई है।

WTC Final 2027 : भारत मेजबानी का इच्छुक, BCCI करेगी औपचारिक आवेदन

लगातार प्रदर्शन से बढ़ाया चयन का दावा

साई सुदर्शन ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार अपने खेल से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। उन्हें 2024 में इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी वे कम मैच खेलने के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं — 3 मैचों में 76 की औसत से 304 रन, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल ने जीता खिताब, रयान स्कूल को 8 विकेट से दी मात

IPL 2025 में भी सुदर्शन का जलवा

IPL 2025 में साई सुदर्शन जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में 509 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी स्ट्राइक रेट और तकनीक ने साबित किया है कि वे किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण के खिलाफ टिकने की काबिलियत रखते हैं। यही कारण है कि अब Rohit Sharma की अनुपस्थिति में BCCI साई सुदर्शन को टीम इंडिया में जगह दे सकती है।

Share this…