नई दिल्ली। Rohit Sharma : भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम की टी-20 क्रिकेट खेलने की सोच में क्रांतिकारी बदलाव किया। द्रविड़ के मुताबिक, जब Rohit Sharma कप्तान बने और उन्होंने कोच का पद संभाला, तब दोनों ने मिलकर तय किया कि भारतीय टीम को अब तेज़, निडर और आक्रामक बल्लेबाज़ी की दिशा में आगे बढ़ना होगा।
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने सिर्फ 9 महीनों में दो बड़ी ICC ट्रॉफी अपने नाम कीं। भारत ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप और मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
Senior State Volleyball Championship में दिखा जोश और जज्बा, दूसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले
“शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट पर ध्यान था” — द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने एक इंटरव्यू में बताया,
“मैं अपने आने से पहले की बात नहीं कर सकता, लेकिन जब मैंने काम शुरू किया तो Rohit Sharma से हमारी पहली बातचीत ही इस बात पर हुई कि हमें अब ज्यादा आक्रामक क्रिकेट खेलनी है। हमने इसे शुरुआत से ही लागू किया क्योंकि हमें दिख रहा था कि आधुनिक क्रिकेट उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। इसमें सबसे बड़ा श्रेय रोहित को जाता है।”
SA W vs ENG W: द. अफ्रीका की ऐतिहासिक फाइनल एंट्री में मारिजान कैप का धमाल, तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज़ी बनी दुनिया के लिए मिसाल
Rohit Sharma से इस कारण छीनी वनडे की कप्तानी, ये रहे 5 बड़े कारण
द्रविड़ ने आगे कहा कि आज भारत की टी-20 बल्लेबाज़ी पूरी दुनिया के लिए एक मानक बन चुकी है।
“मुझे खुशी है कि टीम ने उसी रवैये को बरकरार रखा। अब भारतीय बल्लेबाज़ी एक नए स्तर पर पहुंच चुकी है। आज टीम आसानी से 300 के करीब रन बना लेती है, और बाकी टीमें अब भारत जैसी क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रही हैं। पिछले कुछ सालों में कई देशों ने माना है कि उन्हें भारत की तरह fearless क्रिकेट खेलनी होगी।”
Canadian Open में अनाहत सिंह का धमाका, गत चैंपियन गिलिस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची
“कोच माहौल बनाते हैं, लेकिन जोखिम खिलाड़ी उठाते हैं”
द्रविड़ ने यह भी कहा कि कोच की भूमिका सिर्फ सही माहौल तैयार करने की होती है।
“मैदान पर असली फैसला खिलाड़ियों का होता है। वे जोखिम लेते हैं और बड़े शॉट खेलने का साहस दिखाते हैं। कोच केवल भरोसा दे सकता है, लेकिन काम खिलाड़ियों और कप्तान का होता है।”
राहुल द्रविड़ और Rohit Sharma की जोड़ी ने भारत को 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया। टीम इंडिया ने उस फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा था
