SA W vs ENG W: द. अफ्रीका की ऐतिहासिक फाइनल एंट्री में मारिजान कैप का धमाल, तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

489
Advertisement

गुवाहाटी। SA W vs ENG W: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को बहुत बुरी तरह हराते हुए इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में 125 रन के बड़े अंतर से हराकर वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई। साउथ अफ्रीका ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट हासिल किया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने शानदार 319 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 42.3 ओवर में महज 194 रन पर सिमट गई और 125 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई। इस तरह साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर कीर्तिमान रच दिया।

कैप ने 44 विकेट झटककर तोड़ा झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका की इस जीत में स्टार ऑलराउंडर मारिजान कैप का अहम योगदान रहा, जिन्होंने पहले बल्ले से 42 रनों की अहम पारी खेली और फिर गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

IND W vs ENG W: आज भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, दांव पर सेमीफाइनल का टिकट

SA W vs ENG W इस मुकाबले में मारिजान कैप ने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 7 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके और इस तरह एक बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, मारिजान कैप वूमेन्स ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

IND W vs AUS W: आज के सेमीफाइनल पर भी बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो फंसेगा भारत!

वर्ल्ड कप में किसी द. अफ्रीकी महिला का बेस्ट परफॉर्मेंस

झूलन ने वर्ल्ड कप में 43 विकेट लेने का कारनामा किया था। SA W vs ENG W सेमीफाइनल मैच से पहले कैप को झूलन का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार थी। अब मारिजान कैप ने 5 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में 44 विकेट अपनी झोली में कर लिए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मारिजान कैप का 5/20 का आंकड़ा वर्ल्ड कप में किसी साउथ अफ्रीकी महिला का सबसे अच्छा बॉलिंग परफॉर्मेंस है। वह वर्ल्ड कप नॉकआउट में पांच विकेट लेने वाली सिर्फ तीसरी बॉलर हैं। उनसे पहले आन्या श्रबसोल (2017 में 6/46) और सोफी एक्लेस्टोन (2022 में 6/36) ने यह कमाल किया था। यह वर्ल्ड कप में उनका दूसरा पांच विकेट हॉल भी है।

Rohit Sharma पहली बार बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

महिला ओडीआई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका): 44

झूलन गोस्वामी (भारत): 43

मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया): 39

लिन फुलस्टन (ऑस्ट्रेलिया): 39

सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड): 37

कैरोल हॉजेस (इंग्लैंड): 37

Share this…