IND W vs ENG W: आज भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, दांव पर सेमीफाइनल का टिकट

115
Advertisement

इंदौर। IND W vs ENG W: पिछले दो मैचों में मिली हार से मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में सफर कुछ लडख़ड़ाया है। अब रविवार को होने वाले मुकाबले में चुनौती इंग्लैंड की है। सेमीफाइनल में होड़ में बने रहने के लिए इस मैच का परिणाम महत्वपूर्ण होगा। इंग्लैंड की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, लेकिन राहत की बात है कि दोनों टीमों के बीच पिछली टक्कर में भारत ने ही जीत दर्ज की थी। इधर, मौसम की बात करें तो इंदौर में हुई बूंदाबांदी के बाद शनिवार दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मौसम साफ रहेगा और मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकेगा।

भारत के लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय

भारतीय टीम को पिछले मैच में 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार मिली थी। टीम के लिए बल्लेबाजी ज्यादा परेशानी नहीं हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना अच्छी लय में हैं और पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल, जेमिमा राड्रिग्स और रिचा घोष ने उपयोगी योगदान दिया था। हालांकि, निचले क्रम की लडख़ड़ाहट टीम के लिए चिंता है। ऐसे ही आज IND W vs ENG W मैच में टीम की गेंदबाजी भी चिंता का कारण है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 300 से ज्यादा के स्कोर की भी रक्षा नहीं कर सके थे। उन्हें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

IND vs AUS: क्रिकेट फैंस के लिए दिवाली बोनान्जा, आज एक्शन में दिखेंगे RO-KO; होंगी ये चुनौतियां

मनजोत कौर आउट, रेणुका ठाकुर इन; प्लेइंग XI में होगा बदलाव

देखना यह भी होगा कि IND W vs ENG W मैच में क्या कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार अपनी पुरानी गलती से सीखते हुए एक नियमित तेज गेंदबाज को खिलाते हैं या नहीं। भारतीय टीम को पहले दोनों मैचों में गेंदबाजों के दम पर जीत मिली थी। मगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी ही हार का कारण भी बन गई। दरअसल आखिरी के ओवर्स में टीम इंडिया को एक नियमित पेसर की कमी महसूस हुई थी। अभी टीम इंडिया में क्रांति गौड़ ही सिर्फ बतौर नियमित तेज गेंदबाज खेल रही हैं। अमनजोत कौर दूसरी पेसर हैं जो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। पिछले दोनों मैचों में वह अंतिम ओवर्स में रन रोकने या विकेट लेने में नाकामयाब साबित हुईं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय प्लेइंग 11 बदलेगी या नहीं, ये बड़ा सवाल है?

Team India : टीम में सलेक्शन को लेकर शमी-अगरकर में तकरार

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की सेमीफाइनल सीट पक्की

भारतीय टीम को अपने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अंतिम चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया (नौ अंक) पहले ही स्थान पक्का कर चुकी है। साउथ अफ्रीका (आठ अंक) दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड चार मैचों में तीन जीत और एक बिना रिजल्ट मैच से सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत चार मैचों में दो जीत और दो हार से चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारत को IND W vs ENG W इस मैच के बाद न्यूजीलैंड से 23 अक्टूबर को और बांग्लादेश से 26 अक्टूबर को मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम को करीब एक सप्ताह का आराम मिला है। टीम के खिलाडिय़ों ने इस समय का पूरा उपयोग कर अपनी कमजोरियों को दूर करने का प्रयास किया।

Share this…