ICC Women’s WC: एक और रद्द मुकाबले से द. अफ्रीका सेमीफाइनल में, भारत को भी फायदा; ये तीन टीमें बाहर

94
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Women’s WC: न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 19वां मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा। कोलंबो के वेन्यू ने इस बार टूर्नामेंट को खूब सेंध लगाई है। हालांकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच रद्द होने का फायदा भारत को मिला है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया टॉप-4 में बनी हुई है। अगर इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हरा देती तो कीवी टीम टॉप-4 में अपनी जगह बना लेती। यह मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे गए जिस वजह से न्यूजीलैंड के खाते में भारत के बराबर 4 अंक हो गए हैं, मगर खराब नेट रनरेट की वजह से कीवी टीम 5वें और भारत चौथे नंबर पर है।

साउथ अफ्रीका को मिला सेमीफाइनल का टिकट

न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच रद्द होने से फायदा साउथ अफ्रीका की टीम को भी हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ICC Women’s WC के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने में कामयाब रही है। साउथ अफ्रीका के 5 मैचों में 8 अंक है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान का यह लगातार दूसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ा है और टीम सबसे नीचे 8वें पायदान पर लगी हुई है। सेमीफाइनल की रेस में अब दो पायदानों के लिए इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड के बीच जंग है।

IND vs AUS: क्रिकेट फैंस के लिए दिवाली बोनान्जा, आज एक्शन में दिखेंगे RO-KO; होंगी ये चुनौतियां

पाकिस्तान समेत ये 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान समेत बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें ICC Women’s WC 2025 से लगभग-लगभग बाहर हो गई है। इन तीनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है। बांग्लादेश ने तो फिर भी पाकिस्तान को हराकर 2 अंक कमाए हैं, मगर श्रीलंका और पाकिस्तान के खातों में जो 2-2 अंक है वो मैच रद्द होने की वजह से है। इसका मतलब यह है कि श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता है। इन तीनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस ना के बराबर रह गए हैं।

Share this…