पर्थ। IND vs AUS: लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर वनडे क्रिकेट का रोमांच लौटने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम आज पर्थ स्टेडियम में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी के अलावा इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान बने शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोहली और रोहित पहली बार टीम में लौटे हैं। पिछले सात महीनों में भारतीय क्रिकेट का चेहरा काफी बदल चुका है। टीम ने टी-20 और टेस्ट प्रारूप में दोनों सीनियर खिलाडिय़ों के बिना आगे बढऩा सीख लिया है। अब सवाल यह है कि वनडे प्रारूप में ये दोनों दिग्गज अपने अनुभव से टीम को क्या नया दे सकते हैं।
Shubman Gill takes charge as #TeamIndia ODI Captain 🫡
Hear it from the Skipper himself as he talks about leading this team, carrying the rich legacy forward while setting up a secured team environment 👌 – By @RajalArora #AUSvIND | @ShubmanGill
— BCCI (@BCCI) October 18, 2025
दोनों दिग्गजों का करियर तय करेगी यह सीरीज
इसमें कोई संदेह नहीं कि कोहली और रोहित वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं। दोनों ने IND vs AUS इस सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया है। रोहित ने वजन घटाया है, जबकि कोहली ने लंदन में निजी ट्रेनर के साथ फिटनेस पर काम किया। हालांकि, आईपीएल के बाद दोनों ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है इसलिए वापसी चुनौतीपूर्ण होगी। फिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उन्हें आत्मविश्वास देगा। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह सीरीज उनके वनडे करियर की दिशा तय कर सकती है। रोहित को अब एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपनी भूमिका समझनी होगी।
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮. 𝙎𝙚𝙩. 𝙍𝙚𝙡𝙤𝙖𝙙𝙚𝙙 🔃#TeamIndia Captain Shubman Gill and Australian skipper Mitchell Marsh meet ahead of the 1️⃣st ODI 🏆#AUSvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/MBPaB2iL0R
— BCCI (@BCCI) October 18, 2025
वनडे में पहली बार कप्तानी करेंगे गिल, विरासत संभालने की चुनौती
26 वर्षीय शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन से साबित किया है कि वह कोहली की विरासत को आगे ले जाने में सक्षम हैं। अब बतौर कप्तान उन्हें रोहित के बनाए मानदंडों पर खरा उतरना होगा। रोहित की कप्तानी में भारत ने वनडे में 75 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। गिल को सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनसे तुलना का सामना करना पड़ेगा। वहीं, पैट कमिंस की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत के लिए IND vs AUS चुनौती आसान नहीं होगी। हालांकि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बड़े फैसले लेने से नहीं कतराएंगे। चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने स्पष्ट किया है कि दोनों खिलाड़ी ट्रायल पर नहीं हैं। वे टीम के अहम सदस्य हैं और उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन खेल के दौरान किया जाएगा।
Team India : टीम में सलेक्शन को लेकर शमी-अगरकर में तकरार
टीम इंडिया के एकादश में संतुलन बरकरार
टीम प्रबंधन गिल और रोहित की सफल ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना नहीं देख रहा है। हालांकि, यशस्वी जायसवाल विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे, जबकि उनके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बल्लेबाजी करेंगे। राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। IND vs AUS पहले वनडे में नीतिश कुमार रेड्डी वनडे में पदार्पण कर सकते हैं, जबकि हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर होगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोनोर कोनोली, मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू रेनशा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
PAK W Vs NZ W : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान की न्यूजीलैंड से भिड़ंत, क्या टूटेगा रिकॉर्ड!
आज सचिन और विराट वाले क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा
आज पर्थ के मैदान में जैसे ही रोहित कदम रखेंगे, वैसे ही एक खास उपलब्धि उनके नाम हो जाएगी। रोहित का नाम सचिन, विराट और धोनी जैसे प्लेयर्स की एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएगा। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा IND vs AUS पहला वनडे मैच खेलने के लिए जब मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। इसके साथ ही वो एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। वह 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे और ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें खिलाड़ी होंगे।