PAK W Vs NZ W : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान की न्यूजीलैंड से भिड़ंत, क्या टूटेगा रिकॉर्ड!

147
PAK W Vs NZ W, Women's ODI World Cup, Match Preview, head to head, Latest cricket news
Advertisement

कोलंबो। PAK W Vs NZ W :विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा।

न्यूजीलैंड का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टीम अब तक 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 1 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बिना नतीजे के रहा। अंक तालिका में न्यूजीलैंड 7वें स्थान पर है और अगले चरण में पहुंचने के लिए उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

IND vs AUS ODI सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, एक और खिलाड़ी चोटिल

पाकिस्तान की मुश्किलें बरकरार

पाकिस्तान टीम का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। उसका एक मुकाबला बारिश से प्रभावित होकर बेनतीजा रहा। अंक तालिका में पाकिस्तान 8वें यानी आखिरी स्थान पर है।

IND A vs SA A: भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली जगह

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक 17 PAK W Vs NZ W वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें न्यूजीलैंड ने 15 बार जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान को केवल 2 बार सफलता मिली है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं, और हर बार न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है।

टीम खेले गए मैच न्यूजीलैंड की जीत पाकिस्तान की जीत
कुल मुकाबले 17 15 2
वर्ल्ड कप मुकाबले 4 4 0

दोनों टीमों के बीच आखिरी PAK W Vs NZ W वनडे सीरीज 2023 में न्यूजीलैंड में खेली गई थी। तीन मैचों की उस सीरीज में मेज़बान न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

IND vs AUS: पर्थ की पिच तय करेगी भारत की प्लेइंग XI, यशस्वी-जुरेल बाहर; इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

सोफी डिवाइन का दमदार फॉर्म

न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सोफी डिवाइन विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 260 रन बनाए हैं और वे टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। सोफी ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। उनके प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में बनाए रखा है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में ली ताहुहु टीम की टॉप विकेट टेकर रही हैं। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं।

T20 WC 2026 के लिए सभी टीमें तय, 20वें स्थान पर इस टीम की एंट्री

फातिमा सना ने संभाला पाकिस्तान का मोर्चा

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं और टीम की टॉप विकेट टेकर बनी हुई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन में उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

वहीं, बल्लेबाजी में सिदरा अमीन पाकिस्तान के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुई हैं। उन्होंने 4 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 116 रन बनाए हैं।

Abhishek Sharma बने प्लेयर ऑफ द मंथ, महिला वर्ग में स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड

PAK W Vs NZ W : दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गैज (विकेट कीपर), जेस केर, ईडन कार्सन, रोजमैरी मैयर और ब्री लिंग।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू और डायना बेग।

Share this…