IND A vs SA A: भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली जगह

104
Advertisement

नई दिल्ली। IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी जिसमें उन्हें 2 टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की ए टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी ए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उनके टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा जो अभी काल्फ इंजरी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं उन्हें भी जगह मिली है।

बावुमा दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा

टेम्बा बावुमा हाल में ही पाकिस्तान के दौरे पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी इंजरी के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। अभी वह अपनी रिकवरी पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं। बावुमा ने IND A vs SA A होने वाली 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज में दूसरे मुकाबले के लिए स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिसमें उन्हें अपनी फिटनेस भी परखने का मौका मिलेगा कि वह टीम इंडिया के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या नहीं। भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीम के बीच में 30 अक्टूबर से पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरे मैच की शुरुआत 6 नवंबर से होगी। ये दोनों ही मुकाबले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में खेले जाएंगे।

IND A vs SA A अनऑफिशियल टेस्ट के लिए अफ्रीका टीम

मार्केस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा (दूसरे मैच के लिए), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ।

Abhishek Sharma बने प्लेयर ऑफ द मंथ, महिला वर्ग में स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड

अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए भी घोषित की स्क्वाड

इंडिया-ए टीम के खिलाफ 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका-ए टीम को IND A vs SA A तीन अनऑफिशियल वनडे मैच की सीरीज भी भारतीय-ए टीम के खिलाफ खेलनी है, जिसके लिए भी उन्होंने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 16 और 19 नवंबर को होगा। तीन ही मुकाबले राजकोट के मैदान पर होंगे।

Japrit Bumrah का मुंबई एयरपोर्ट पर गुस्सा: बोले – “मैंने बुलाया ही नहीं, बस मुझे गाड़ी तक जाने दो”

IND A vs SA A अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए टीम

मार्केस एकरमैन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगिएटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ।

Share this…