IND vs SA : कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की 30 रनों से शर्मनाक हार, 124 रनों का लक्ष्य भी नहीं हुआ हासिल

96
IND vs SA 1st test, Team India suffers humiliating 30-run defeat in Kolkata Test, latest cricket news
Advertisement

कोलकाता। IND vs SA : आखिर वही हुआ, जिसकी आशंका थी। टर्निंग पिच पर भारत चौथी पारी में 124 रनों का टारगेट भी हासिल नहीं कर सका। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रन की हार झेलनी पड़ी है। टीम 15 साल बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई मैच हारी है। पिछली हार 2010 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में नागपुर में मिली थी।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को 124 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 9 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं आए। वे एक दिन पहले गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हुए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। साइमन हार्मर ने मैच में कुल 8 विकेट झटके। IND vs SA मैच में इकलौती फिफ्टी अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने लगाई। वे दूसरी पारी में 55 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहली पारी में 159 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे।

IND vs SA : कोलकाता टेस्ट का तीसरा दिन, साउथ अफ्रीका को कप्तान से उम्मीद, भारत आज खत्म करना चाहेगा मैच

पूरे दो सत्र भी नहीं टिक सकी भारतीय टीम

IND vs SA पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे समय संघर्ष करते नजर आए और पूरे दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं कर सके।

Shubman Gill अस्पताल में भर्ती, गर्दन में ऐंठन, आज खेलने पर संदेह, पंत करेंगे कप्तानी!

कप्तान के तौर पर बावुमा की चमक बरकरार

IND vs SA पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका जीत दर्ज कर सकी तो उसका सबसे बड़ा कारण कप्तान बावुमा है। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर बढ़त ली थी और फिर दूसरी पारी में गेंदबाजों ने मेहमान टीम को सस्ते में रोक दिया था। लेकिन बावुमा टिके रहे और उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया जिससे टीम भारत के सामने 120+ रन का लक्ष्य रखने में सफल रही। कप्तान के तौर पर वह अब तक अपराजेय चल रहे हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली है जिसमें से 10 में टीम को जीत मिली है।

Share this…