IND W vs SA W: आज भारतीय महिलाओं के सामने अफ्रीकी चुनौती, बारिश भी बन सकती हैं बैरन

106
Advertisement

नई दिल्ली। IND W vs SA W: भारत आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के अपने तीसरे लीग स्टेज मैच में आज विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम प्रोटियाज के खिलाफ भिडऩे को तैयार हैं। भारत इस मैच को जीतकर आठ टीमों के टूर्नामेंट पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय उसके टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना है। ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर से इस मैच में काफी उम्मीदें होंगी जो पिछले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। भारतीय टीम इस मैच के बाद 12 अक्टूबर को इसी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

भारत को मंधाना और हरमनप्रीत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने छह विकेट 124 रन पर और पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट 159 रन पर गंवा दिए थे। निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान नहीं होता तो भारत की स्थिति खराब हो सकती थी। IND W vs SA W मुकाबले में इस तरह की गलती नहीं की जा सकती और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना ही होगा। अगर नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहता तो अंकतालिका में स्थिति खराब होने के अलावा पिछले चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में भी टीम पर दबाव रहेगा।

आज भारत के स्टार खिलाडिय़ों पर होंगी निगाहें

भारतीय टीम प्रबंधन हालांकि सकारात्मक पहलू देखना चाहेगा कि स्टार बल्लेबाजों के नहीं चलने पर भी जीत टीम की गहराई को दिखाती है। लेकिन उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि मंधाना, हरमनप्रीत और जेमिमा का बल्ला दक्षिण अफ्रीका या आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गजों के खिलाफ खामोश रहा तो यह निर्णायक साबित हो सकता है। दूसरी ओर गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें यह भी देखना होगा कि एसीए . वीडीसीए स्टेडियम की पिच गुवाहाटी या कोलंबो की तरह नहीं है। दीप्ति शर्मा अभी तक छह विकेट ले चुकी है जिन्हें साथी स्पिनरों स्नेह राणा और श्री चरणी से अच्छा सहयोग मिला। IND W vs SA W मैच में तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ पर भी नजरें होंगी।

AFG vs BAN: पहले वनडे में अफगानिस्तान की शानदार जीत, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाडिय़ों ने भी दिखाया दम

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर वापसी की। वहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन पर सिमटने के बाद टीम दस विकेट से हार गई थी। शतक जमाने वाली तजमीन ब्रिट्स और भरोसेमंद सुने लूस के अलावा कप्तान लाउरा वोल्वार्ट, मारिजन कप और एलेके बॉश से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आज IND W vs SA W मुकाबले में द. अफ्रीकी गेंदबाज नोंकु एमलाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास और क्लो ट्रायॉन पर नजरें रहेंगी।

ICC Women’s WC: तीन हार के बाद पाकिस्तान नीचे से टॉपर, अंकतालिका में भारत को भी बड़ा नुकसान

आज 75 फीसदी तक बारिश की आशंका

हालांकि IND W vs SA W इस मैच पर बारिश का ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में रेड अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहां दिन में 75त्न तक बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा तेज हवाएं और आसमान में बादल छाए रहने की पूरी संभावना है। रात में हवाएं और तेज गति से चलने का अनुमान है। ऐसे में मैच होने की संभावना कम नजर आती है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा।

Share this…