नई दिल्ली। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब करीब है। दोनों टीमों के बीच ये मैच कल यानि 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर बढ़त बना चुकी है। ऐसे में संभावना है कि कुछ प्रयोग भारतीय टीम दूसरे मैच में करे। हो सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाए, ताकि नए और युवा खिलाड़ियों को परखने में मदद मिले। ऐसे में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते है।
Focused faces 💪
📸📸 from #TeamIndia‘s training session in New Delhi ahead of the 2⃣nd #INDvWI Test!
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MEKhkTmgHv
— BCCI (@BCCI) October 8, 2025
बुमराह को दूसरे टेस्ट मिल सकता है आराम
पहला मुकाबला पारी से जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं। वहीं बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो ये टीम कहीं से भी भारत को टक्कर देती हुई नजर नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद होगी, यानी कुछ और शतक यहां लगते हुए नजर आ सकते हैं। IND vs WI दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात अगर करें तो माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को इस मैच से आराम दिया जा सकता है। लगातार एशिया कप के मैच खेलने के बाद बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहला मैच खेला था। उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम देने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में मौका दिया जा सकता है।
ICC Women’s WC: तीन हार के बाद पाकिस्तान नीचे से टॉपर, अंकतालिका में भारत को भी बड़ा नुकसान
साई सुदर्शन की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका संभव
अगर दूसरे बदलाव की बात करें तो देवदत्त पडिक्कल को भी मौका दिया जा सकता है। साई सुदर्शन इस वक्त नंबर तीन पर खेल रहे हैं, लेकिन वे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जैसी की उम्मीद की जा रही थी। कुछ वक्त पहले तक इस नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेला करते थे, वे टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी जगह पर अभी तक यहां कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं मिला है, जो उनकी कमी को पूरा करे। देवदत्त पडिक्कल इससे पहले टेस्ट खेल चुके हैं, ऐसे में उन्हें IND vs WI दूसरे टेस्ट में मौका मिला तो उन्हें खुद को साबित भी करना होगा।
Shreyas Iyer : सात महीने बाद श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी, खुद सुनाई बुरे दौर की कहानी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है ये सीरीज
इन दो बदलावों के अलावा प्लेइंग इलेवन में और कोई परिवर्तन होगा, इसकी उम्मीद काफी कम है। भले ही वेस्टइंडीज की टीम को कमजोर माना जा रहा हो और टीम इंडिया उस पर काफी भारी हो, लेकिन चूंकि IND vs WI ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए टीम कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में भारत अभी तीसरे नंबर पर है। उसकी कोशिश होगी कि कुछ और पीसीटी हासिल कर श्रीलंका के करीब पहुंचा जाए, जो अभी दूसरे नंबर पर काबिज है। बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच अगर दिल्ली में मिली तो कुछ और बड़े शतक भारतीय टीम की ओर से आते हुए नजर आ सकते हैं।
Mohammed Shami के करियर पर सवालिया निशान, रिपोर्ट में दावा, BCCI और मौके देने के पक्ष में नहीं
IND vs WI दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।