जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल ने 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। यह लगातार चौथा मौका है जबकि संस्कार स्कूल ने खुद की मेजबानी में होने वाले इस अहम टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। Kanni Thahryamal Trophy 2025 फाइनल में संस्कार स्कूल ने रयान स्कूल वीटी रोड को 8 विकेट से आसान शिकस्त दी। रयान स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए थे। जवाब में संस्कार स्कूल ने विजयी लक्ष्य महज 2 विकेट खोकर 17.5 ओवर्स में हांसिल कर लिया।
Virat Kohli ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जताई इच्छा, BCCI ने कहा- फैसले पर पुनर्विचार करें
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथी रणजी खिलाडी अभिजीत तोमर, संस्कार स्कूल की चेयरपर्सन रिया थारियामल, प्रिंसिपल नीलम भारद्वाज, गिरधर कुमारी एवं उद्योगपति संदीप यादव ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
रयान स्कूल की ना बल्लेबाजी चली, ना गेंदबाजी
Kanni Thahryamal Trophy 2025 के फाइनल में संस्कार स्कूल ने टॉस जीतकर रयान स्कूल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खिताबी मुकाबले में रयान स्कूल के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। टीम के लिए विवान जैन ने 37 गेंदों पर 53 रन बनाए। जबकि ध्रुव वशिस्ठ ने 21 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में बमुश्किल 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। संस्कार के स्कूल के लिए आदित्य वधवा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके।
Neeraj Chopra क्लासिक 2025 टूर्नामेंट स्थगित, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
संस्कार के लिए आर्यमान-रितिन की शानदार बल्लेबाजी
संस्कार स्कूल के लिए Kanni Thahryamal Trophy 2025 फाइनल में कप्तान आर्यमान शर्मा और रितिन चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए रितिन चौधरी और शांतनु चौहान ने 60 रनों की साझेदारी की। रितिन चौधरी ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 46 रन बनाए। जबकि शांतनु ने 14 रनों का योगदान दिया। दोनों के आउट होने के बाद कप्तान आर्यमान शर्मा और आदित्य वधवा ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की अविजित साझेदारी कर खिताब संस्कार स्कूल के खाते में डाल दिया। आर्यमान ने 35 गेंदों पर 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि आदित्य ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए।
PSL 2025: यूएई ने पीटी पाकिस्तान की भद्द, पीएसएल को मंजूरी से इंकार; लीग रद्द
🏏 Kanni Thahryamal Trophy 2025 के प्रमुख पुरस्कार विजेता
श्रेणी | विजेता का नाम | संस्था/स्कूल |
---|---|---|
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज | आर्यमान शर्मा | संस्कार स्कूल |
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज | देवांक सिंगोदिया | संस्कार स्कूल |
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर | शांतनु चौहान | संस्कार स्कूल |
मैन ऑफ द टूर्नामेंट | वारदान शर्मा | रयान स्कूल |