मुंबई। Rohit Sharma : मुंबई के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Rohit Sharma एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को टूर्नामेंट में अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है। रोहित आखिरी बार 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। यानी वे लगभग 7 साल बाद इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं।
ICC Rankings : वनडे रैकिंग में कोहली आगे बढ़े, बाबर को पीछे छोड़ा, टी20 में तिलक को झटका
कोहली ने अब तक नहीं दी उपलब्धता की जानकारी
वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। कोहली ने आखिरी बार 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।
BCCI का सख्त रुख
BCCI ने हाल ही में दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों – Rohit Sharma और विराट कोहली – से साफ कहा था कि अगर वे वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में खेलना जरूरी होगा। बोर्ड और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट से जुड़ा रहना बेहद जरूरी है।
IPL 2026: जडेजा-सैमसन ट्रेड में फंस गया तकनीकी पेंच, अब डील होना मुश्किल!
विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल
विजय हजारे ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट कैलेंडर का प्रमुख वनडे टूर्नामेंट है। इस बार इसका आयोजन भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (3 से 9 दिसंबर) और भारत-न्यूजीलैंड सीरीज (11 जनवरी से शुरू) के बीच रखा गया है। टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत 24 दिसंबर से होगी।
PAK vs SL: श्रीलंका ने दी कड़ी टक्कर, लेकिन चेज नहीं हुए 300 रन; पहला वनडे पाकिस्तान के नाम
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार वापसी
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज में Rohit Sharma और विराट कोहली ने लगभग सात महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। दोनों ने आखिरी मैच में मिलकर नाबाद 168 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी।
38 वर्षीय रोहित शर्मा ने सीरीज में कुल 202 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल था। वहीं 37 साल के कोहली शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद शानदार वापसी करते हुए नाबाद 87 रन बनाए।











































































