Home Cricket Ipl IPL 2023: आज LSG vs GT मुकाबले से होगी धमाकेदार वीकेंड की...

IPL 2023: आज LSG vs GT मुकाबले से होगी धमाकेदार वीकेंड की शुरूआत

0
IPL 2023 Live: Gujarat gave a target of 136 runs to Lucknow, Hardik played the captaincy innings latest sports news in hindi

लखनऊ। IPL 2023 में आज एक और धमाकेदार वीकेंड होने जा रहा है। आज डबल हेडर का पहला और लीग का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने धमाकेदार अंदाज में अपनी शुरुआत की है। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि डिफेंडिंग चैंपियन चौथे पायदान पर विराजमान है। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर चुकी है और उसे सिर्फ दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2023: हैदराबाद की सीजन में चौथी हार, Chennai Super Kings ने 7 विकेट से हराया

देखने को मिलेगा धमाकेदार मुकाबला

वहीं गुजरात इस सीजन में अब तक सिर्फ पांच खेली है। IPL 2023 में दमदार शुरुआत के बाद हालांकि टीम को दो मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा। वहीं टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल कर 6 अंक हासिल कर लिए हैं। ऐसे में लीग के 30वें मैच में लखनऊ और गुजरात की टक्कर रोमांचक होने की उम्मीद है।

UEFA Europa League: सेविला ने मेनचेस्टर युनाइटेड को 3-0 से रौंदा, सेमाइफाइनल में जुवेंटस् से होगा सामना

प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी लखनऊ

जब लखनऊ की टीम गुजरात के जीटी के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो वे IPL 2023 की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। लखनऊ ने अपने 6 में से 4 मुकाबलों में सफलता हासिल की है आपको बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है।

Asian Games में हिस्सा नहीं लेंगी भारतीय क्रिकेट टीम, व्यस्थ कार्यक्रमों के चलते लिया निर्णय

इकाना में हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना

इस सीजन में इकाना में अब तक कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं। सीजन का पहला मैच हाई स्कोरिंग रहा था, जिसमें तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिली थी। वहीं दूसरे और तीसरे मैच में स्पिन और तेज दोनों ही तरह के गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दो बार सफलता मिली है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ एक बार जीत मिली है। वहीं IPL 2023 में आज का मुकाबला दोपहर में खेला जाना है। ऐसे में विकेट में बहुत कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। संभावना है कि टॉस जीतने वाले कप्तान की कोशिश होगी कि वह पहले बैटिंग चुनकर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर विरोधी को चुनौती दे सके।

IPL 2023: चार मैचों में कुल 6 रन, DC को एक करोड़ में पड़ा इस खिलाड़ी का एक रन

लखनऊ की बल्लेबाजी पर होंगी सभी की निगाहें

इस सीजन में इकाना के मैदान पर खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं। IPL 2023 में यहां पर सबसे बड़ा स्कोर 193 रन का रहा है जो कि लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। वहीं 161 रन का स्कोर को इस मैदान पर चेस किया गया है जबकि लोएस्ट स्कोर 123 रन का है। वहीं पहली पारी का औसत स्कोर यहां 158 रन का है।

ICC Rankings: टी-20 रैकिंग में चमका ये पाकिस्तानी गेंदबाज, टेस्ट में छाए श्रीलंकाई खिलाड़ी

कैसा रहेगा आज का मौसम

लखनऊ और गुजरात के बीच आज खेले जाने वाले मैच के दौरान इकाना का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं आसमान में धूप खिली रहेगी। इसके अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में IPL 2023 के इस मुकाबले का दर्शक भरपूर आनंद ले सकेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version