IPL 2023: LSG में मार्क वुड की वापसी संभव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

0
145
IPL 2023 LSG vs GT 30th match possible playing XI and updates pitch report
Advertisement

लखनऊ। IPL 2023 का 30वां मुकाबला शनिवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। फैंस को शनिवार को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। 6 मैचों में 4 जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया है। पिछले सत्र में हालांकि दो मौकों पर सुपर जायंट्स को हराने के बाद टाइटंस के पास थोड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त हो सकती है। इसके बावजूद जारी सीजन में इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी।

IPL 2023: आज LSG vs GT मुकाबले से होगी धमाकेदार वीकेंड की शुरूआत

मार्क वुड की वापसी से लखनऊ को मिलेगी मजबूती

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो तेज गेंदबाज मार्क वुड की फिटनेस चिंता का विषय है। वह बीमार होने के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ IPL 2023 का पिछला मुकाबला नहीं खेल सके थे। हालांकि टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए वह पूरी तरह फिट रहे। उनके होने से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आता है। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक जारी सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं, ऐसे में गुजरात के खिलाफ टीम काइल मेयर्स को आराम देकर डिकॉक को मौका दे सकती है। आवेश खान और युधवीर सिंह चरक से एक बार फिर टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

IPL 2023: हैदराबाद की सीजन में चौथी हार, Chennai Super Kings ने 7 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस की टीम में बदलाव की कम गुंजाइश

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से मिली तीन विकेट की हार के बाद नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी, वहीं लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने इसी टीम के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली 10 रन की जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में टाइटंस की सबसे बड़ी कमजोरी लक्ष्य का बचाव करने की रही है। मोहम्मद शमी शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है लेकिन अल्जारी जोसेफ और जोश लिटिल से उन्हें और मदद की जरूरत है। कप्तान हार्दिक पंड्या भी गेंद से कमाल करने में विफल रहे हैं। गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में शायद ही बदलाव के साथ उतरेगी।

UEFA Europa League: सेविला ने मेनचेस्टर युनाइटेड को 3-0 से रौंदा, सेमाइफाइनल में जुवेंटस् से होगा सामना

IPL 2023 में आज दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर/क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here