Home Cricket Ipl IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में शुभमन रच सकते हैं इतिहास, इन...

IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में शुभमन रच सकते हैं इतिहास, इन पर भी रहेगी नज़र

0

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज फाइनल मुकाबले में चेन्नई और गुजरात की टीम पहली बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन के पहले मैच में भिड़ी ये दोनों टीमें आज आखिरी मुकाबले में भी एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। आज चेन्नई की टीम अगर जीत हासिल करती है तो, यह टीम की 5वीं ट्रॉफी होगी। वहीं, गुजरात की टीम अगर जीत हासिल करती है तो, यह उसकी लगातार दूसरी ट्रॉफी होगी।

IPL 2023: अजब संयोग..जिन टीमों से हुआ था सीजन का आगाज, फाइनल में भी वही आमने-सामने

IPL 2023 में क्वलिफायर-1 में चेन्नई से हारकर आ रही हार्दिक की गुजरात अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ एक नई रणनिति के तहत उतरेगी। वहीं, धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम गुजरात के खिलाफ कुछ अलग प्लालिंग के साथ खेलने उतरेगी। दोनों के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। जिसमें एक से बढ़कर एक बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर मौजूद हैं। आइये जानते हैं कि, कौन-सा खिलाड़ी आज के मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

IPL 2023: शुभमन गिल के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप के लिए शमी का कमाल

शुभमन तोड़ सकते हैं बटलर और विराट का रिकॉर्ड

IPL 2023 में कमाल की लय में नजर आए भारतीय ओपनर शुभमन गिल का बल्ला आज के मैच में कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकता है। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे कि, वे आइपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शुभमन ने इस सीजन में अब-तक 16 मैचों में 60.79 की औसत से 851 रन बना लिए हैं। वे अब एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में सिर्फ विराट कोहली और जोस बटलर से ही पीछे हैं। विराट ने 2016 में 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे। वहीं, जोस ने 2021 में 17 मैचों में 57.63 की औसत से 863 रन बनाए थे। अगर आज के मैच में गिल शतकीय पारी खेलते हैं तो, विराट और जोस का रिकॉर्ड टूट सकता है।

IPL 2023: नेट बॉलर के रूप में GT से जुड़े, अब शानदार गेंदबाजी से दिलवाया टीम को फाइनल का टिकट

गुजरात के खिलाफ चलता है गायकवाड़ का बल्ला

चेन्नई के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला गुजरात के खिलाफ कुछ ज्यादा ही चलता है। ऋतुराज ने गुजरात के खिलाफ लगातार 4 मैचों में 4 अर्धशतक लगाए हैं। ऋतुराज के हांलिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है कि, आज के मैच में भी गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं। गायकवाड़ ने IPL 2023 में अब-तक 15 मैचों में 43.38 की औसत से 564 रन बना लिए हैं। वे इस ओरेंज कैप की रेस में 7वें स्थान पर मौजूद हैं। अहमदाबाद के मैदान में आज ऋतुराज का बल्ला अगर चलता है तो, मैच में चेन्नई की जीत संभव हो सकती है।

IPl 2023: किसी और को क्या दोष देंगे कप्तान रोहित, खुद का फ्लॉप शो बना टीम पर बोझ!

शमी और राशिद पलट सकते हैं मैच

IPL 2023 में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी और राशिद खान आज के मैच में गुजरात के लिए काफी अहम किरदार निभा सकते हैं। दोनों ही गेंदबाज मौजूदा समय में पर्पल कैप की रेस में पहले और दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। शमी ने 16 मैचों में 7.95 इकोनॉमी के साथ 28 विकेट लिए हैं। वहीं, राशिद ने अपनी फिरकी के दम पर 16 मैचों में 7.93 इकोनॉमी के साथ 27 विकेट चटका लिए हैं। दोनों ही गेंदबाज आज ड्वेन ब्रावो के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ब्राबो ने 2013 में 18 मैचों में 32 विकेट लिए थे। दोनों की मौजूदा लय को देखकर लगता है कि, आज के मैच में यह दोनों खिलाड़ी चेन्नई के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।

IPL 2023: लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुँची Gujrat Titans, मुंबई को 52 रन से दी करारी शिकस्त

कोनवे और शिवम बन सकते हैं बड़ी मुसीबत

IPL 2023 के खिताबी मैच में आज चेन्नई के ओपनर डेवन कोनवे और शिवम दुबे गुजरात की टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाज अपने हांलिया फॉर्म को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। एक ओर कोनवे टीम को मजबूत शुरुआत देते हैं तो, दूसरी ओर शिवम बीच के ओवरों में हवाई शॉट्स लगाकर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में यह दोनों ही बल्लेबाज गुजरात के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी टीम को ट्रॉफी जीता सकते हैं। कोनवे चेन्नई के टॉप रन स्कोरर हैं। वे ओरेंज कैप की रेस में 5वें स्थान पर रहकर 15 मैचों में 625 रन बना चुके हैं। वहीं, शिवम ने 15 मैचों में 386 रन बनाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version