Home Cricket Ipl IPL 2023: लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुँची Gujrat Titans, मुंबई को...

IPL 2023: लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुँची Gujrat Titans, मुंबई को 52 रन से दी करारी शिकस्त

0

अहमदाबाद। IPL 2023 में क्वालिफायर-2 में Gujrat Titans ने Mumbai Indians को 52 रन से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी हार के साथ अब मुंबई का सफर खत्म हो गया है। फाइनल में अब गुजरात का मुकाबला चेन्नई से होगा। मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में Gujrat Titans के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने जबरदस्त पारी खेलकर शतक जड़ा। उसके बाद गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 61 सर्वाधिक 61 रन बनाए।

IPL 2023: GT की यह कैसी रणनीति, 6 करोड़ के खिलाड़ी को पूरे सीजन बैंच पर बिठाया

शुभमन ने जड़ा सीजन का तीसरा शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujrat Titans को ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की। ऋद्धिमान 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 57 गेंदों में 138 रन की तूफानी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। साई सुदर्शन 31 गेंदों में 43 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं, शुभमन ने 60 गेंदों में 129 रन की शतकीय पारी खेली। यह शुभमन का इस सीजन में तीसरा शतक है। आज अपने शतक के दम पर शुभमन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंनें 16 मैचों में 60.79 की औसत के साथ में 851 रन बना लिए है। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 28 रन की आतिशी पारी खेली। मुंबई के लिए पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने 1-1 विकेट लिए।

WTC Final: आधी टीम पहुंची लंदन, ऑस्ट्रेलिया से टकराने की तैयारी शुरू

सूर्या की पारी पर फिरा पानी

234 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने सिर्फ 21 रन पर नेहल वढ़ेरा(4) और कप्तान रोहित शर्मा(8) का विकेट खो दिया था। इसके बाद तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 22 गेंदों में 51 रन की तूफानी साझेदारी की। तिलक ने 14 गेंदों में 44 रन की धुआंधार पारी खेली। वे बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद शुरुआती समय में चोटिल हुए कैमरून ग्रीन ने सूर्या के साथ मिलकर 32 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। ग्रीन ने 20 गेंदों 30 रन तथा सूर्या ने 38 गेंदों में सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। Gujrat Titans के लिए मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में मात्र 10 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version