Paris Paralympics: नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड, योगेश कथुनिया को सिल्वर

0
519
Paris Paralympics 2024 Nitesh Kumar won gold in badminton, Yogesh Kathuniya gets silver in discus throw
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है। पैरा बैडमिंटन मेंस सिंगल्स की एसएल3 कैटेगरी में नितेश कुमार ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी। उनसे पहले डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।

पैरालंपिक में भारत अब तक 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीत चुका है। आज भारत बैडमिंटन, एथलेटिक्स, शूटिंग और आर्चरी में भी मेडल जीत सकता है। पैरा बैडमिंटन मिक्स्ड एसएच6 इवेंट में भारतीय शटलर नित्या श्री सिवान और शिवराजन सोलाईमलाई ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए। उन्हें ब्रॉन्ज मैडल मैच में इंडोनेशिया के सुभान और मर्लिना ने 21-17, 21-12 से हरा दिया। अब सिंगल्स में नित्या श्री सिवान इंडोनेशिया की रीना मर्लिना से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी।

5वें दिन भारत का 10 पदकों पर दांव

Paris Paralympics खेलों में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के खाते में अभी तक 2 गोल्ड सहित 9 मैडल आ चुके हैं। आज मैडल इवेंट का 5वां दिन है और आज भारत के खाते में 10 मैडल आ सकते हैं, जिनमें 4 गोल्ड भी संभव हैं। भारत को आज सर्वाधिक मैडल बैडमिंटन में मिल सकते हैं। भारतीय खिलाड़ी पैरा बैडमिंटन में आज 3 गोल्ड मैडल मुकाबलों में उतरेंगे। गोल्ड मेडल मैच में खेलने वाले भारतीय पैरा शटलर नितेश कुमार, सुहस यतिराज और थुलसीमाथी मुरुगेसन हैं। ये दोनों हारते भी हैं तो सिल्वर मेडल के साथ लौटेंगे। नितेश कुमार का मैच शाम 3 बजे, थुलसीमाथी मुरुगेसन का मैच रात 8 बजे और सुहास एलवाई का मैच रात 9.40 बजे खेला जाएगा।

Paris Paralympics खेलों के बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में सिवाराजन और नित्या की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी। ये जोड़ी जीत गई तो भारत की झोली में एक और मेडल आ जाएगा। टोक्यो के गोल्ड मैडलिस्ट सुमित अंतिल भी आज सुर्खियों में रहेंगे, क्योंकि वह जेवलिन थ्रो एफ64 इवेंट में अपना गोल्ड बचाने की कोशिश करेंगे। उनका फाइनल आज खेला जाएगा।

Paris Paralympics : देर रात निषाद ने दिलाया भारत को सिल्वर, प्रीति ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज

Paris Paralympics में 02 सितंबर को भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन

दोपहर 12 बजे से- मिश्रित युगल एसएच6 ब्रॉन्ज मैडल मैच, नित्या श्री सिवान/शिवराजन सोलाईमलाई

11.50 बजे- महिला एकल एसएच6 ब्रॉन्ज मैडल मैच, नित्या श्री सिवान

3.30 बजे- पुरुष एकल एसएल3 गोल्ड मैडल मैच, नितेश कुमार

9.40 बजे- पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मैडल मैच, सुहास यतिराज

9.40 बजे- पुरुष एकल एसएल4 ब्रॉन्ज मैडल मैच, सुकांत कदम

8.00 बजे- महिला एकल एसयू5 गोल्ड मैडल मैच, थुलासिमथी मुरुगेसन

पैरा एथलेटिक्स

1.30 बजे- योगेश कथूनिया पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56 फाइनल

10.30 बजे- पुरुषों की भाला फेंक एफ64 फाइनल, सुमित अंतिल, संदीप और संदीप सरगर

10.34 बजे- कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो एफ53 फाइनल

11.50 बजे- दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर टी20 राउंड 1

पैरा शूटिंग

12.30 बजे- निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड)

4.30 बजे- निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड)

8.15 बजे- निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल (क्वालिफिकेशन पर)

Paris Paralympics: पैरा आर्चरी

8.40 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टर फाइनल

9.40 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन पर)

10.35 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन ब्रॉन्ज मैडल मैच (क्वालिफिकेशन पर)

10.55 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन गोल्ड मैडल मैच (क्वालिफिकेशन पर)