Paris Paralympics : आज भारत पर बरसेगा सोना, 4 गोल्ड मैडल मैच खेलेंगे एथलीट, देखिए पूरा शेड्यूल

0
466
Paris Paralympics 2024 Day 5 Full Schedule India, Indian athletes will play 4 gold medal matches
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics खेलों में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के खाते में अभी तक एक गोल्ड सहित 7 मैडल आ चुके हैं। भारत इस समय मैडल टैली में 7वें स्थान पर है। आज मैडल इवेंट का 5वां दिन है और आज भारत के खाते में 10 मैडल आ सकते हैं, जिनमें 4 गोल्ड भी संभव हैं। भारत को आज सर्वाधिक मैडल बैडमिंटन में मिल सकते हैं। भारतीय खिलाड़ी पैरा बैडमिंटन में आज 3 गोल्ड मैडल मुकाबलों में उतरेंगे। गोल्ड मेडल मैच में खेलने वाले भारतीय पैरा शटलर नितेश कुमार, सुहस यतिराज और थुलसीमाथी मुरुगेसन हैं। ये दोनों हारते भी हैं तो सिल्वर मेडल के साथ लौटेंगे। नितेश कुमार का मैच शाम 3 बजे, थुलसीमाथी मुरुगेसन का मैच रात 8 बजे और सुहास एलवाई का मैच रात 9.40 बजे खेला जाएगा।

Paris Paralympics खेलों के बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में सिवाराजन और नित्या की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी। ये जोड़ी जीत गई तो भारत की झोली में एक और मेडल आ जाएगा। टोक्यो के गोल्ड मैडलिस्ट सुमित अंतिल भी आज सुर्खियों में रहेंगे, क्योंकि वह जेवलिन थ्रो एफ64 इवेंट में अपना गोल्ड बचाने की कोशिश करेंगे। उनका फाइनल आज खेला जाएगा।

Paris Paralympics : देर रात निषाद ने दिलाया भारत को सिल्वर, प्रीति ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज

Paris Paralympics में 02 सितंबर को भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन

दोपहर 12 बजे से- मिश्रित युगल एसएच6 ब्रॉन्ज मैडल मैच, नित्या श्री सिवान/शिवराजन सोलाईमलाई

11.50 बजे- महिला एकल एसएच6 ब्रॉन्ज मैडल मैच, नित्या श्री सिवान

3.30 बजे- पुरुष एकल एसएल3 गोल्ड मैडल मैच, नितेश कुमार

9.40 बजे- पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मैडल मैच, सुहास यतिराज

9.40 बजे- पुरुष एकल एसएल4 ब्रॉन्ज मैडल मैच, सुकांत कदम

8.00 बजे- महिला एकल एसयू5 गोल्ड मैडल मैच, थुलासिमथी मुरुगेसन

पैरा एथलेटिक्स

1.30 बजे- योगेश कथूनिया पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56 फाइनल

10.30 बजे- पुरुषों की भाला फेंक एफ64 फाइनल, सुमित अंतिल, संदीप और संदीप सरगर

10.34 बजे- कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो एफ53 फाइनल

11.50 बजे- दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर टी20 राउंड 1

पैरा शूटिंग

12.30 बजे- निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड)

4.30 बजे- निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड)

8.15 बजे- निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल (क्वालिफिकेशन पर)

Paris Paralympics: पैरा आर्चरी

8.40 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टर फाइनल

9.40 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन पर)

10.35 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन ब्रॉन्ज मैडल मैच (क्वालिफिकेशन पर)

10.55 बजे- राकेश कुमार और शीतल देवी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन गोल्ड मैडल मैच (क्वालिफिकेशन पर)