Home sports Football Fifa world cup 2022: चिली-इक्वाडोर क्वालीफायर मैच में आर्टुरो ने विपक्षी खिलाड़ी...

Fifa world cup 2022: चिली-इक्वाडोर क्वालीफायर मैच में आर्टुरो ने विपक्षी खिलाड़ी को मारी लात

0

नई दिल्ली। कतर में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa world cup 2022) के लिए इन दिनों क्वालीफायर्स मैच खेले जा रहे हैं। इसके तहत बुधवार को चिली और इक्वाडोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान मैदान पर ऐसी घटना हूई जिसकी उम्मीद खिलाड़ियों से नहीं की जा सकती। चिली और इंटर मिलान के स्टार फुटबॉलर आर्टुरो विडाल को विपक्षी टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर लात मारने के चलते मैदान से बाहर भेज दिया गया।

Cricket: 2021 में रोहित-रिषभ पंत ने किए धमाके, किंग कोहली को छोड़ा पीछे

मैच रेफरी ने 13वें मिनट में विडाल को दिखाया लाल कार्ड

Fifa world cup 2022 के लिए खेले गए इस मैच में इक्वाडोर के पेनल्टी बॉक्स के पास एक लंबा पास प्राप्त करने की कोशिश करते हुए उन्होंने गेंद पूरे जोर के साथ गेंद पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। और अंत में अपने प्रतिद्वंद्वी के चेहरे पर पैर से मात दिया। हालांकि इस दौरान विडाल के हाव-भाव से लगा कि उन्होंने जानबूझकर लात नहीं मारी है। इस घटना को देखते हुए मैच रेफरी ने विडाल को लाल कार्ड दिखाया। उन्हें खेल के 13वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया।

Manika Batra Case: मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करेगी 3 सदस्यीय कमेटी, हाईकोर्ट के निर्देश

इक्वाडोर ने 2-0 से दर्ज की जीत 

दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में इक्वाडोर ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए चिली को टिकने नहीं दिया। इस मकुाबले में इक्वाडोर ने चिली को 2-0 से मात दी।  इक्वाडोर की ओर से पेर्विस एस्टुपिन ने नौवें मिनट में कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद इंजरी टाइम में मोइसेस कैसेडो ने गोलकर अपनी टीम की जीत तय कर दी। इस दौरान 10 खिलाड़ियों से साथ मैदान पर खेल रही चिली की टीम पूरे मैच में संघर्ष करते नजर आई और वह कोई भी गोल नहीं कर सकी।

ICC T20 Rankings : बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे को तो गेंदबाजी में एडम जम्पा को फायदा

छठे स्थान पर लुढ़का चिली

इस हार के बाद चिली के Fifa world cup 2022 में क्वालीफाई करने के अवसर कम हो गए हैं। वह 16 अंकों के साथ अपने ग्रुप में छठे स्थान पर है। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जबिक, इक्वाडोर तीसरे स्थान पर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version