ATP Finals: जोकोविक ने रूबलेव के दी मात, अब फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो कदम दूर

0
307
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने बुधवार को आंद्रे रूबलेव को सीधे सेटों में शिकस्त देकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट (ATP Finals) के सेमीफाइनल में पहुंच गए। कैस्पर रुड भी कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे। विश्व के शीर्ष आठ खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड छह खिताब की बराबरी करने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविक ने रूबलेव को 6-3, 6-2 से करारी शिकस्त दी। वह फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज दो जीत दूर है।

Cricket: 2021 में रोहित-रिषभ पंत ने किए धमाके, किंग कोहली को छोड़ा पीछे

ग्रीन ग्रुप में जोकोविक ने अपने दोनों मैच जीते 

नोवाक जोकोविक ने एक बार फिर शानदार सर्विस की। रूबलेव हालांकि पहले ही गेम में उनकी सर्विस तोड़ने में सफल रहे। जोकोविक ने दोनों सेटों में दो-दो बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 12वां ऐस जड़कर मैच अपने नाम  करने में सफल रहे। ग्रीन ग्रुप में जोकोविक ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं। उन्होंने पहले मैच में कैस्पर रुड को परास्त किया था। रुड ने सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। उन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ब्रिटेन के कैमरन नोरी को कड़े मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-4 से परास्त किया।

Manika Batra Case: मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करेगी 3 सदस्यीय कमेटी, हाईकोर्ट के निर्देश

रुड का सामना अब रूबलेव से होगा

2018 के चैंपियन स्टीफानोस सितसिपास के चोट के कारण हटने पर नोरी को दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में उतारा गया है। इससे पहले मंगलवार को मातियो बेरेतिनी की जगह यानिक सनिर ने ली थी। शुक्रवार को अब रुड का सामना रूबलेव से होगा। ये दोनों ही खिलाड़ी ग्रीन ग्रुप से अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं। इस बार मैचों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here