Home Cricket Cricket: 2021 में रोहित-रिषभ पंत ने किए धमाके, किंग कोहली को छोड़ा...

Cricket: 2021 में रोहित-रिषभ पंत ने किए धमाके, किंग कोहली को छोड़ा पीछे

0

जयपुर। Cricket: टी20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया उबर चुकी है। इस बात की पुष्टि खुद टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कर दी है। जिस न्यूजीलैंड की टीम से मिली हार टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप से विदाई का कारण बनी। उसी कीवी टीम को टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोमांचक अंदाज में शिकस्त दी। टी20 क्रिकेट में इस जीत के वाहक बने युवा सूर्यकुमार यादव, कप्तान रोहित शर्मा और रिषभ पंत।

ICC T20 Rankings : बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे को तो गेंदबाजी में एडम जम्पा को फायदा

अगर साल 2021 की बात करें तो रोहित शर्मा और रिषभ पंत ही ऐसे दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं। किंग कोहली भी इस साल यह उपलब्धि हांसिल नहीं कर सके। अगर रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में खेली गई 33 पारियों में 42 की औसत से 1309 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिषभ पंत ने अपनी 29 पारियों में 42 की औसत से 1058 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 Cricket मैच में भी दोनों ने जीत में अहम योगदान दिया। इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली 875 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात, भारत ने चुकाया टी20 वर्ल्ड कप का हिसाब

घर में रोहित का शानदार प्रदर्शन

कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा को भले ही सीरीज से पहले टी20 Cricket मैच की कप्तानी मिली हो, लेकिन वे समय-समय पर इससे पहले भी कमान संभालते रहे हैं। रोहित बतौर कप्तान घर में यानी भारत में 10 में से 9 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीत चुके हैं। उनका जीत का प्रतिशत 90 फीसदी हैं। एमएस धोनी ने 20 में से 10 और विराट कोहली ने 23 में से 13 टी20 के मुकाबले जीते हैं। रोहित अगर सीरीज के दोनों मैच जीत लेते हैं तो धोनी को पीछे छोड़ते हुए नंबर-2 पर पहुंच जाएंगे।

Manika Batra Case: मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करेगी 3 सदस्यीय कमेटी, हाईकोर्ट के निर्देश

टी20 में भारत-न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बराबर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह 18वां टी20 इंटरनेशनल Cricket मैच खेला गया था। यहां दोनों ही टीमों का जीत का आंकड़ा बराबर है। दोनों टीमों को 9-9 मैच में जीत मिली है। लेकिन बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। तीनों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। इसके अलावा खेले गए 15 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया को 9 जबकि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 6 टी20 मैच में जीत मिली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version