Home sports Chess : Vidit Gujrathi ने फिडे ग्रैंड स्विस लीग के लिए किया...

Chess : Vidit Gujrathi ने फिडे ग्रैंड स्विस लीग के लिए किया क्वालिफाई

0

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती (Vidit Gujrathi) ने 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रीगा, लातविया में आयोजित होने वाली फिडे ग्रैंड स्विस लीग के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नासिक के इस खिलाड़ी ने हाल ही में संपन्न शतरंज विश्व कप 2021 में शीर्ष आठ में पहुंचने के बाद फिडे ग्रां प्री 2022 के लिए भी क्वालिफाई किया है।

India vs England : इस मामले में इंग्लैंड में कभी नहीं हारी Team India

Premier League: मैनचेस्टर युनाइटेड, लिवरपूल करेंगी अपने अभियान की शुरुआत 

ये खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व 

बता दें कि स्विस लीग में 114 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व Vidit Gujrathi के अलावा ग्रैंडमास्टर आनंद, ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा और ग्रैंडमास्टर बी अधिबान करेंगे। ग्रैंडमास्टर डी हरिका महिला स्विस लीग में भाग लेंगी। इसमें दुनिया की शीर्ष 50 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।

कोविड-19 के कारण दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे Tokyo Paralympics

Sonam Malik ने मांगी माफी, कहा-आगे से नहीं होगी गलती

Vidit Gujrathi के पास दो मौके 

Vidit Gujrathi के पास प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स 2022 में अपना स्थान पक्का करने के लिए दो अवसर हैं। कैंडिडेट्स 2022 में खिलाड़ी विश्व चैंपियन को चुनौती देने के लिए क्वालिफाई करेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास था कि मैं पिछले एक साल के अपने प्रदर्शन के दम पर ग्रैंड स्विस लीग के लिए क्वालिफाई कर लूंगा। बोर्ड के ऊपर क्लासिक शतरंज खेलना बहुत अच्छा अहसास था।’

Pak vs WI: शतक से चूके क्रेग ब्रेथवेट, 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा

T20 World Cup के लिए ICC ने जारी की नई गाइडलाइन

कैंडिडेट्स 2022 के लिए क्वालिफाई करना ही लक्ष्य 

Vidit Gujrathi ने कहा, ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा गर्व का क्षण होता है और इस बार जब मैं क्वार्टर फाइनल में पहुंचा तो यह और भी खास था। मैं अपने ओवरऑल प्रदर्शन से खुश हूं और अगले टूर्नामेंट के लिए उत्साहित हूं। मेरा लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ शतरंज खेलना और कैंडिडेट्स 2022 के लिए क्वालिफाई करना है।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version