नई दिल्ली। AFC Women’s Championship 2022 (एएफसी वुमेन्स चैंपियनशिप) की तैयारी के लिए राष्ट्रीय महिला Football टीम का शिविर जमशेदपुर में लगाया जाएगा। इस शिविर में भारतीय महिला फुटबॉल (Football) टीम एएफसी वुमेन्स चैंपियनशिप की तैयारी करेगी। आगामी 16 अगस्त से यह कैंप जमशेदपुर में शुरू होगा। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने के लिए नेशनल टीम के कैंप के आयोजन करने की इच्छा जताई थी।
India vs England : इस मामले में इंग्लैंड में कभी नहीं हारी Team India
16 अगस्त से शुरू होगा शिविर
कोरोना महामारी के संक्रमण काल में भी झारखण्ड की वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में शामिल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण भी यहीं हुआ था। 16 अगस्त से शुरू होने वाले इस कैंप में एशिया कप महिला Football टीम के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान तराशा जाएगा। एशिया कप का आयोजन 20 जनवरी 2022 से लेकर 6 फरवरी 2022 के बीच किया जाएगा।
कोविड-19 के कारण दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे Tokyo Paralympics
सीनियर महिला टीम के 30 खिलाड़ी लेंगे भाग
राष्ट्रीय टीम के लिए कैंप का आयोजन खेल विभाग झारखंड और Football फेडरेशन की निगरानी में होगा। इस शिविर से सीनियर महिला टीम के 30 खिलाड़ी और आठ कोचिंग स्टाफ के सदस्य जुड़ेंगे। शिविर का आयोजन जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल एकेडमी में किया जाएगा। एशिया कप के लिए आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में विश्व कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखंड की सुमति कुमारी को भी जगह दी गई है।