अनुशासनहीनता पर रेसलिंग फेडरेशन ने Sonam Malik को भेजा था नोटिस
नई दिल्ली। भारतीय युवा महिला पहलवान सोनम मलिक (Sonam Malik) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महासंघ के नोटिस का जवाब दिया है। 19 साल की सोनम ने कहा कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी। महासंघ के सूत्र ने कहा, ‘सोनम ने नोटिस का जवाब दे दिया है और वादा किया है कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी। महासंघ जल्द ही इस मामले पर फैसला करेगा।’ बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बीते दिनों सोनम को नोटिस जारी किया था। दरअसल, सोनम टोक्यो के लिए रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिए खुद नहीं गईं और साई के अधिकारियों से अपना पासपोर्ट मंगवाया था।
आरोपों पर Vinesh Phogat का पलटवार, भारतीय कुश्ती संघ पर साधा निशाना
विनेश और सोनम मलिक पर की थी कार्रवाई
एशियाई चैंपियन पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) और सोनम मलिक (Sonam Malik) पर भारतीय कुश्ती संघ ने बड़ी कार्रवाई की थी। टोक्यो में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वालीं इन दोनों पहलवानों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। संघ ने दोनों ही पहलवानों को बकायदा नोटिस भी जारी कर दिया और 16 अगस्त तक उनसे जवाब मांगा था। इस जवाब के आधार पर ही तय किया जाएगा कि दोनों को खेलने की इजाजत कब देनी है, तब तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा।
Tokyo Olympics: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे भारतीय खिलाड़ियों की मेजबानी
दरअसल, विनेश फोगाट से भारतीय खेमे को गोल्ड मैडल की आस थी। विनेश को टोक्यो में पदक का सबसे बड़ा दावेदान माना जा रहा था लेकिन वह दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गई। उन्होंने जिस तरह का व्यवहार वहां दिखाया संघ को नागवार गुजरा। संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का कहना है कि पहले विनेश (Vinesh Phogat ) ने टोक्यो में भारतीय पहलवानों के साथ प्रैक्टिस करने से इनकार कर दिया। फिर बाउट के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की आधिकारिक किट न पहनकर अपनी ही किट पहनी। इस पर आईओए ने कड़ी आपत्ति जताई है।