Home Cricket T20 World Cup के लिए ICC ने जारी की नई गाइडलाइन

T20 World Cup के लिए ICC ने जारी की नई गाइडलाइन

0

नई दिल्ली। अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले आइसीसी टी-20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत आगामी T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों को यूएई में टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है। इसकी पुष्टि PCB के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कर दी है। अधिकारी ने कहा कि ICC ने हिस्सा लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ से सदस्यों के 8 अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा निर्धारित की है।

आरोपों पर Vinesh Phogat का पलटवार, भारतीय कुश्ती संघ पर साधा निशाना

17 अक्टूबर से होगा T20 World Cup का आगाज

गौरतलब है कि T20 World Cup का आयोजन इस साल भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से टूर्नामेंट को UAE में स्थानांतरित करना पड़ा। साल 2016 के बाद पहली बार T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेले जाएंगे।

आरोपों पर Vinesh Phogat का पलटवार, भारतीय कुश्ती संघ पर साधा निशाना

ICC ने अतिरिक्त खिलाड़ी लाने की दी अनुमति 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी ने कहा, ‘ICCने कोरोना महामारी और बायो-बबल की स्थिति को देखते हुए T-20 World Cup में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम के साथ लाने की अनुमति दी है लेकिन इसका खर्च संबंधित बोर्डों को वहन करना होगा। ICCसिर्फ 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों का खर्च वहन करती है।’

Tokyo Olympics: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे भारतीय खिलाड़ियों की मेजबानी

10 सितंबर तक करना होगा टीम का ऐलान

T20 World Cup के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मैच 23 सितंबर से खेले जा जाएंगे और इसमें 2014 की टी20 चैंपियन श्रीलंका, आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें से चार टीमें सुपर-12 में क्वालीफाई करेगी। अधिकारी ने बयान में कहा, ‘यह अब बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह कोरोना महामारी स्थिति को देखते हुए अपनी मुख्य टीम के साथ कितने अतिरिक्त खिलाड़ी रखना चाहता है। मुख्य टीम से यदि कोई खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आता है या चोटिल होता है तो अतिरिक्त खिलाड़ियों में से कोई उसकी जगह ले सकता है। बोर्ड को 10 सितंबर तक अपनी टीम की सूची भेजनी होगी।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version