Home sports Football Premier League: मैनचेस्टर युनाइटेड, लिवरपूल करेंगी अपने अभियान की शुरुआत 

Premier League: मैनचेस्टर युनाइटेड, लिवरपूल करेंगी अपने अभियान की शुरुआत 

0

नई दिल्ली। Premier League (EPL) के 30वें सत्र की शुरुआत आज से होगी। जिसमें मैनचेस्टर युनाइटेड, चेल्सी, लिवरपूल सहित कई टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। पिछली बार खिताब से चूकने वाली मैनचेस्टर युनाइटेड इस बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से खेलेंगी। वह अपने पहले मुकाबले में लीड्स युनाइटेड का सामना करेगी, जो पिछले सत्र में नौवें स्थान पर रही थी।

Sonam Malik ने मांगी माफी, कहा-आगे से नहीं होगी गलती

पहला मैच नहीं खेलेंगे राफेल

20 बार Premier League खिताब जीत चुकी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए इस मैच में बोरुसिया डोर्टमंड से आने वाले जादोन सांचो भी खेलते दिखाई देंगे, जबकि रीयल मैड्रिड से मैनचेस्टर युनाइटेड में आने वाले राफेल वाराने पहले मैच में नहीं खेलेंगे। मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओलेगनर सोल्सकजेर ने कहा, ‘राफेल ने हमारे साथ अभी तक प्रैक्टिस नहीं की है।’ इस तरह मेसन ग्रीनवुड, हैरी मैगुइरे, ब्रूनो फर्नांडीस और डियोगो डालोटा जैसे स्टार खिलाडियों वाली मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम अपने शुरुआती मैच से ही बढ़त लेना चाहेगी।

T20 World Cup के लिए ICC ने जारी की नई गाइडलाइन

चेल्सी और क्रिस्टल पैलेस का मैच 

यूएफा सुपर कप अपने नाम कर चुकी चेल्सी की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। चेल्सी ने रोमेलु लुकाकू को 97.5 मिलियन पाउंड (करीब 10 अरब रुपए) की रिकार्ड ट्रांसफर फीस के साथ इटली के इंटर मिलान से अपने क्लब में शामिल किया। इस तरह थियागो सिल्वा, एन गोलों कांते, हाकिम जियेच जैसे खिलाडियों से मजबूत हुई टीम EPL में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ पहले मैच में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

आरोपों पर Vinesh Phogat का पलटवार, भारतीय कुश्ती संघ पर साधा निशाना

लिवरपूल और नार्विच सिटी का मैच 

स्टार डिफेंडर खिलाड़ी विजिल वैन जिक के करार को 2025 तक बढ़ाने के बाद लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लोप आत्मविश्वास से भरे नजर आए। विजिल के करार को बढ़ाने के बाद क्लोप ने कहा कि हम सबकी तरह ज्यादा पैसे नहीं खर्च सकते, क्योंकि हमारे पास अतिरिक्त धनराशि नहीं है। Premier League के पहले मैच में लिवरपूल की भिड़ंत नार्विच सिटी से होगी। नार्विच सिटी इस मैच में अपने प्रमुख मिडफील्डर प्रेजमिस्लो प्लाचेटा के बिना उतरेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version