Asian Shooting Championship: सरबजोत ने साधा सटीक निशाना, पदक के साथ हासिल किया ओलंपिक कोटा

0
119
Asian Shooting Championship shooter Sarabjot Singh wins bronze and secured Olympic Quota in Men's 10m Air Pistol event
Advertisement

चांगवोन। Asian Shooting Championship: भारतीय शूटर सरबजोत सिंह ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता और भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान पक्का कर लिया। सरबजोत ने फाइनल में 221.1 का स्कोर किया। वह चीन के झांग यिफान (स्वर्ण, 243.7) और लियू जिनयाओ (242.1) के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए भारत के लिए निशानेबाजी में आठवां ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे। यह पिस्टल स्पर्धा में देश का पहला ओलंपिक (2024) कोटा है।

Asian Shooting Championships 2023 आज से, ओलंपिक कोटा पर निशाने साधेंगे भारतीय शूटर्स

581 अंकों के साथ किया फाइनल के लिए क्वालीफाई

भारतीय निशानेबाज ने Asian Shooting Championship में इससे पहले 581 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। चीन ने इस स्पर्धा में पहले ही अपने दोनों कोटा स्थान सुनिश्चित कर लिए हैं जबकि फाइनल में पहुंचने वाले कोरिया के दो निशानेबाजों में से एक ही कोटा हासिल करने का पात्र था। सरबजोत ने शुरुआती पांच निशानों के बाद बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद चीन के दोनों खिलाड़ी उन्हें पीछे छोडऩे में सफल रहे। कोई भी देश अधिकतम हर स्पर्धा में अधिकतम दो ओलंपिक कोटा अर्जित कर सकता है।

World Cup 2023: डिकॉक अब टॉप स्कोरर, रन बनाने में रोहित-विराट सबको पछाड़ा

रिदम-ईशा नहीं बना पाई शीर्ष-8 में जगह

महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलने वाली भारतीयों सहित पांच निशानेबाजों में से कोई भी शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सकीं। Asian Shooting Championship में रिदम सांगवान (577), ईशा सिंह (576), सुरभि राव (575) क्रमश: 11वें, 13वें और 15वें स्थान पर रहे जबकि रुचिता विनेरकर (571) 22वें और पलक (570) 25वें स्थान पर रहीं। पुरुष एयर पिस्टल में अन्य भारतीयों में वरुण तोमर (578) और कुणाल राणा (577) क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर रहे जबकि शिवा (576) 20वें और सौरभ चौधरी (569) 35वें स्थान पर रहे।

World Cup 2023: द. अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को नीचे धकेला, अंकतालिका में बड़े फेरबदल

एशियन गेम्स चैम्पियन गुलिया ने किया निराश

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मौजूदा एशियन गेम्स की चैंपियन पलक गुलिया सहित कोई भी भारतीय निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। Asian Shooting Championship में रिदम सांगवान 577 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहीं और उनके बाद एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ईशा सिंह 13वें स्थान पर रहीं, जिनका स्कोर 576 रहा। सुरभि राव 575 अंक के साथ क्वालीफाइंग राउंड में 15वें स्थान पर रहीं। रुचिता विनेरकर (571) और पलक गुलिया (570) क्रमश: 22वें और 25वें स्थान पर रहीं। एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाले अनंतजीत सिंह नरुका बुधवार को पुरुष स्कीट स्पर्धा में भारत के लिए पहला पेरिस ओलंपिक कोटा सुरक्षित करने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here