आईपीएल-13 में लगातार पांचवा मैच जीता मुंबई ने
149 रनों का लक्ष्य Mumbai Indians ने 17वें ओवर में ही किया हांसिल
क्विंटन डी काॅक ने खेली 78 रनों की शानदार पारी
नई दिल्ली। शानदार गेंदबाजी और क्विंटन डी काॅक की जबर्दस्त बल्लेबाजी की मदद से Mumbai Indians ने आईपीएल-13 के 32वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। KKR के 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians ने 2 विकेट के नुकसान पर महज 16.5 ओवर्स में ही मैच जीत लिया। क्विंटन डी काॅक 78 और हार्दिक पांड्या 21 बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया।
A comprehensive win for the @mipaltan here in Abu Dhabi. They win by 8 wickets against #KKR.
Quinton de Kock remains unbeaten on 78.#Dream11IPL. pic.twitter.com/BDhMILSKI0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
KKR को हराते ही Mumbai Indians ने आईपीएल-13 में लगातार पांचवे मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई 12 अंकों के साथ प्वांइट टेबल में टाॅप पर आ गई है। दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली के भी इतने ही मैचों में 12 अंक हैं। लेकिन मुंबई की नेट रेट काफी ज्यादा है।
Football: Nations League में डेनमार्क ने इंग्लैंड को दी मात
Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा (35) और क्विंटन डिकॉक ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। केकेआर के शिवम मावी ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सीजन में पहली बार Mumbai Indians के ओपनर्स के बीच 50+ रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं, सीजन में यह पहला मौका है, जब पावर-प्ले में मुंबई का कोई विकेट नहीं गिरा।
#MumbaiIndians get off to a flying start. At the end of the powerplay, the scoreboard reads 51/0.
Live – https://t.co/5TECAYrHLB #Dream11IPL pic.twitter.com/LDzSFJFXiU
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
इससे पहले, KKR ने Mumbai Indians को सीजन का दूसरा सबसे कम 149 रन का टारगेट दिया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट पर 142 रन बनाए थे। यह मैच KKR ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, Rajasthan Royals ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे। RCB ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता था।
KKR ने बनाए 148 रन
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते Mumbai Indians ने आईपीएल-13 के 32वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी को 148 रनों पर रोक दिया। एक समय कोलकाता की आधी टीम 61 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन छठे विकेट के लिए पेट कमिंस और इयोन मोर्गन के बीच हुई 87 रनों की अविजित साझेदारी के बल पर कोलकाता सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। पेट कमिंस ने 53 रनों की शानदार पारी खेली।
कोलकाता की शुरुआत ख़राब
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर राहुल त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर सके। राहुल (7) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद नीतीश राणा (5) को नाथन कुल्टर-नाइल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। केकेआर ने पावर-प्ले 2 विकेट पर 33 रन बनाए।
इससे पहले 61 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद मुश्किलों में घिरी केकेआर को कप्तान इयोन मॉर्गन और पैट कमिंस ने संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 87 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। कमिंस ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाते हुए 36 बॉल पर नाबाद 53 और मॉर्गन ने 29 बॉल पर 39 रन की पारी खेली।