Mumbai Indians के खिलाफ पेट कमिंस और इयोन मोर्गन के बीच 87 रनों की अवजित साझेदारी
नई दिल्ली। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते Mumbai Indians ने आईपीएल-13 के 32वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी को 148 रनों पर रोक दिया। एक समय कोलकाता की आधी टीम 61 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन छठे विकेट के लिए पेट कमिंस और इयोन मोर्गन के बीच हुई 87 रनों की अविजित साझेदारी के बल पर कोलकाता सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। पेट कमिंस ने 53 रनों की शानदार पारी खेली।
A much needed 50-run partnership between @patcummins30 & @Eoin16 for #KKR.
Live – https://t.co/5TECAYrHLB #Dream11IPL pic.twitter.com/ojbdtMvq98
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
आईपीएल के 13वें सीजन का 32वां मैच Mumbai Indians (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 149 रन का टारगेट दिया।
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर राहुल त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर सके। राहुल (7) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद नीतीश राणा (5) को नाथन कुल्टर-नाइल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। केकेआर ने पावर-प्ले 2 विकेट पर 33 रन बनाए।
कमिंस-मॉर्गन ने केकेआर को संभाला
इससे पहले 61 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद मुश्किलों में घिरी केकेआर को कप्तान इयोन मॉर्गन और पैट कमिंस ने संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 87 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। कमिंस ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाते हुए 36 बॉल पर नाबाद 53 और मॉर्गन ने 29 बॉल पर 39 रन की पारी खेली।
Mumbai Indians के राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कुल्टर-नाइल ने 1-1 विकेट लिया।
2 in 2 for Rahul Chahar.#KKR four down.
Live – https://t.co/5TECAYrHLB #Dream11IPL pic.twitter.com/0tvfwuptQB
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
गिल-कार्तिक भी नहीं चले
केकेआर की कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक का बल्ला इस मैच में नहीं चला। कार्तिक ने 8 बॉल पर 4 रन की पारी खेली। उन्हें राहुल चाहर ने आउट किया। इससे पहले वाली बॉल पर ही चाहर ने शुभमन गिल (21) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। सीजन में Mumbai Indians के बॉलर्स का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम के बॉलर्स ने पावर-प्ले में 23.33 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 28.08 की औसत से 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने 32.11 की औसत से 9 विकेट लिए हैं और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
कार्तिक ने छोड़ी कप्तानी
मैच से पहले आज दोपहर में ही दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इयोन मोर्गन को सौंप दी थी। कार्तिक ने कहा था कि अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए उन्होंने यह फैसला किया है। कार्तिक को 2018 में केकेआर का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में केकेआर ने 37 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 19 जीते और 17 हारे हैं। एक मैच टाई रहा। केकेआर 2018 में तीसरे, 2019 में 5वें स्थान पर रही थी।
मॉर्गन दूसरे इंग्लिश कप्तान
इयोन मॉर्गन आईपीएल में कप्तानी करने वाले दूसरे इंग्लिश प्लेयर हैं। इससे पहले केविन पीटरसन ने लीग के 17 मैचों में कप्तानी संभाली थी। जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 मैच ही जीते और 14 मैच हारे थे। पीटरसन ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 6 मैच में और 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए 11 मैच में कप्तानी की थी।
Football: Nations League में डेनमार्क ने इंग्लैंड को दी मात
बोल्ट के आईपीएल में 50 विकेट पूरे
Mumbai Indians के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे किए। बोल्ट ने 41 मैचों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। लीग में उनकी इकोनॉमी 8.59 रही है। 19 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड Mumbai Indians के ही मलिंगा के नाम है। उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं।
कोलकाता में 2 और Mumbai Indians में एक बदलाव
केकेआर में 2 बदलाव किए गए हैं। कमलेश नागरकोटी की जगह शिवम मावी और टॉम बेंटन की जगह क्रिस ग्रीन को टीम में शामिल किया गया। वहीं, मुंबई इंडियंस में जेम्स पैटिंसन की जगह नाथन कुल्टर-नाइल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।