Denmark Open में भारतीय चुनौती समाप्त, श्रीकांत हारे

0
743
Indian challenge ends in Denmark Open, Srikanth loses
Advertisement

Denmark Open के क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के टिएन चेन ने सीधे सेटों में दी मात

नई दिल्ली। Denmark Open में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन से हारकर डेनमार्क ओपन से बाहर हो गए। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चोऊ टिएन चेन ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए अगले दो गेम अपने नाम कर जीत हासिल की। उन्होंने एक घंटा और दो मिनट तक चले मैच में श्रीकांत को 20-22 21-13 21-16 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पांचवें वरीय श्रीकांत की जीत से भारत का 7,50,000 डॉलर इनामी राशि के Denmark Open सुपर 750 टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया। कोविड-19 महामारी के कारण बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिर्फ इसी विश्व टूर टूर्नामेंट का आयोजन हो पाएगा। श्रीकांत ने पहले गेम में 7-4 से बढ़त बना ली थी लेकिन चेन ने वापसी की और 11-10 से आगे हो गए। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 19-19 की बराबरी पर आ गया। फिर श्रीकांत ने इसे 20-20 कर 22-20 से 1-0 की बढ़त बना ली।

लेकिन दूसरे गेम में चेन ने दबदबा बनाया और 10-9 की बढ़त से 21-13 से इसे अपने नाम कर 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। निर्णायक गेम में श्रीकांत ने शुरू में कुछ जुझारूपन दिखाया लेकिन बाद में वह इसे कायम नहीं रख सके और चेन ने अंतिम चार में जगह पक्की की। लक्ष्य सेन गुरुवार को दूसरे दौर में जबकि शुभंकर डे और अजय जयराम पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।

प्रशिक्षकों को ऑनलाइन कोचिंग देगा Hockey India

नेहवाल-कश्यप ने लिया था Denmark Open से नाम वापस

इससे पहले स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप् ने Denmark Open सुपर 750 टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। सानिया और कश्यप अब जनवरी में एशियाई टूर के साथ नए सत्र की शुरूआत करेंगे। सानिया और कश्यप् ने पूर्व में करीब साढ़े पांच करोड़ रूपए की ईनामी राशि वाले Denmark Open टूर्नामेंट में खेलने की सहमति दे दी थी। इसके बाद उन्होंने बकायदा अपनी प्रविष्टी भी भेज दी थी। लेकिन बाद में दोनों खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से टूर्नामेंट में भारतीय संभावनाओं को करारा झटका लगा।

इस बारे में साइना ने कहा कि थाॅमस और उबेर कप के साथ अन्य आयोजन भी होते तो Denmark Open में शामिल होने का फायदा भी था। क्योंकि तीन टूर्नामेंट तो डेनमार्क में ही होने थे। लेकिन अब एक ही टूर्नामेंट के लिए वहां जाने का कोई औचित्य नहीं है।

Chris Gayle ने सिर्फ चौके-छक्कों से ही बना डाले 10 हजार रन

विश्व टूर फाइनल्स में PV Sindhu को सीधा प्रवेश नहीं

विश्व चैंपियन शटलर PV Sindhu को विश्व टूर फाइनल में प्रवेश के लिए क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है। अभी तक पिछले चैंपियन को विश्व टूर फाइनल में सीधा प्रवेश मिलता रहा है। लेकिन बीडब्ल्यूएफ के नए नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होगा।

बीडब्ल्यूएफ का कहना है कि कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में बड़े बदलाव करने पड़े हैं। यही कारण है कि संस्था को नियमों में परिवर्तन करना पड़ा है। दरअसल, PV Sindhu ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था। ऐसे में उन्हें इस साल विश्व टूर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया जाना था। लेकिन अब सिंधू को विश्व टूर फाइनल्स में जगह बनाने के लिए एशियाई चरण के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here