MI vs LSG : लखनऊ के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

308
MI vs LSG, probable playing 11 of Mumbai Indians against Lucknow, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। MI vs LSG : आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। ऐसे में मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।

Asian U-15 & U-17 Boxing Championship : भारतीय मुक्केबाजों का धमाका, 43 पदक पक्के किए

ओपनिंग में नया कॉम्बिनेशन!

MI vs LSG मुकाबले में मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और रॉबिन मिंज कर सकते हैं। रियान रिकेल्टन अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं और पिछले मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, रोहित शर्मा बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछली पारी में 46 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Madrid Open 2025 : जोकोविच की पहले दौर में ही सनसनीखेज हार, 100वां खिताब जीतने का इंतजार और बढ़ा

मिडिल ऑर्डर का मजबूत संयोजन

MI vs LSG मुकाबले में मध्यक्रम में विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी बल्लेबाजी को मजबूती दे सकती है। सूर्या लगातार शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले मुकाबले में मात्र 19 गेंदों पर 40 रन जड़े थे। वहीं, लोअर मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, कप्तान हार्दिक पांड्या और नमन धीर टीम को तेज फिनिश देने का काम करेंगे।

RCB vs DC : IPL 2025 में टॉप पर पहुंचने की जंग, आज होगा सीजन का दूसरा मुकाबला

गेंदबाजी में संतुलन

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर और विग्नेश पुथुर संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी, जो किसी भी बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं।

RCA एकेडमी पहुंचे जयदीप बिहानी, NCA U-16 कैम्प में खिलाड़ियों से लिया फीडबैक

MI vs LSG : मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

बल्लेबाज भूमिका
रॉबिन मिंज विकेटकीपर ओपनर
रोहित शर्मा ओपनर (इंपैक्ट प्लेयर)
विल जैक्स मिडिल ऑर्डर
सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर
तिलक वर्मा लोअर मिडिल ऑर्डर
हार्दिक पांड्या कप्तान और ऑलराउंडर
नमन धीर लोअर मिडिल ऑर्डर
मिचेल सेंटनर स्पिन ऑलराउंडर
दीपक चाहर तेज गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज
विग्नेश पुथुर स्पिनर

Share this…