RCB vs DC : IPL 2025 में टॉप पर पहुंचने की जंग, आज होगा सीजन का दूसरा मुकाबला

158
RCB vs DC, IPL 2025, Point Table, Head to head, Match Preview, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। RCB vs DC : IPL 2025 में आज डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा। दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह RCB vs DC मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था, ऐसे में बेंगलुरु बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

MI vs LSG : आंकड़े लखनऊ के पक्ष में, वानखेड़े में पहली जीत की तलाश में मुंबई

पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका

RCB vs DC मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर रखा है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं और तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस फिलहाल पहले पायदान पर है, लेकिन आज के परिणाम के बाद स्थिति बदल सकती है।

RCA एकेडमी पहुंचे जयदीप बिहानी, NCA U-16 कैम्प में खिलाड़ियों से लिया फीडबैक

RCB vs DC : हेड टू हेड में बेंगलुरु का पलड़ा भारी

अगर दोनों टीमों के आमने-सामने के मुकाबलों की बात करें तो बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है।

  • अब तक खेले गए 33 मुकाबलों में से RCB ने 20 मैच जीते हैं, जबकि DC को केवल 12 मुकाबलों में सफलता मिली है।

  • एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों के बीच हुए 10 मैचों में 6 बार RCB ने बाजी मारी है, जबकि 4 मैच दिल्ली के नाम रहे हैं।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : अथर्व सिंह की घातक गेंदबाजी से जय श्री पेरीवाल स्कूल ने दर्ज की शानदार जीत

दिल्ली कैपिटल्स के टॉप परफॉर्मर

दिल्ली के लिए इस सीजन में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है।

  • राहुल ने पिछले 7 मुकाबलों में 153.99 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं।

  • उनके बाद अभिषेक पोरेल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जिन्होंने 10 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट से 225 रन जुटाए हैं।

  • गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 8 मैचों में 12 विकेट झटके हैं, जो टीम के लिए एक बड़ी ताकत साबित हुए हैं।

IPL 2025 : पंजाब के सामने कोलकाता की चुनौती, ये हो सकती है प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी

बेंगलुरु की बल्लेबाजी की धुरी विराट कोहली रहे हैं।

  • कोहली ने इस सीजन में 9 मैचों में 392 रन बनाकर टीम की नींव मजबूत की है।

  • गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने कमाल दिखाया है। हेजलवुड ने 9 मुकाबलों में 16 विकेट लेकर विपक्षी टीमों की कमर तोड़ी है।

Asian Athletics Championships 2025 : भारतीय दल का ऐलान, नीरज चोपड़ा नहीं खेलेंगे, अविनाश साबले, ज्योति याराजी शामिल

RCB vs DC पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों को मिलेगा फायदा

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।

  • अब तक यहां कुल 91 IPL मैच खेले जा चुके हैं।

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 46 बार जीत दर्ज की है।

  • स्टेडियम का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 266/7 रहा है, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में दिल्ली के खिलाफ बनाया था।

Hockey में भी पाकिस्तान की फजीहत, उधारी नहीं चुकाई तो अजलान शाह कप 2025 से बाहर

वेदर रिपोर्ट: गर्मी करेगी खिलाड़ियों की परीक्षा

RCB vs DC मुकाबले के दौरान 27 अप्रैल को दिल्ली में तापमान 26 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

  • बारिश की कोई संभावना नहीं है।

  • हवा की रफ्तार करीब 9 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।
    गर्मी के बीच खिलाड़ियों को अपने फिटनेस स्तर का पूरा प्रदर्शन करना होगा।

Xiamen Diamond League 2025 : अविनाश साबले आज करेंगे सीजन की शुरूआत, 3000 मीटर स्टीपलचेज में लेंगे हिस्सा

RCB vs DC : संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स:
अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, समीर रिजवी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

Share this…